न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः चाकू से मारकर हत्या करने के मामले में नेजामनगर निवासी कुर्बान उर्फ टेनिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नही भरने पर 6 माह कस अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. अपर न्याययुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने ये सजा सुनाई है.
हत्या का मामला 21 जनवरी 2020 का है. मृतक के बड़े भाई ने हिंदपीढ़ी थाना में कुर्बान उर्फ टेनिया के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजामनगर नगर निवासी कुर्बान उर्फ टेनिया ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सुभान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे. सुभान के किरायेदार बीच बचाव करने पहुंचे तो उनपर भी जानलेवा हमला किया गया. घायल अवस्था में सुभान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.