न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची के कोतवाली और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुआ. रांची में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी कारवाई करते हुए नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि, कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी इलाके से 110 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक-युवती गिरफ्तार किए गए हैं. सूरज कुमार और सेजल खान कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार लाख 50 हजार रुपया भी बरामद हुआ.
साथ ही सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से दो युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा. विशाल मितल और आरिफ इक़बाल को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. दो थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक और एक युवती गिरफ्तार हुए हैं. सासाराम का ब्राउन शुगर सिंडिकेट रांची से गिरफ्तार हुआ. बताया जा रहा है कि ब्राउन शुगर की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है. रांची पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की है.