पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: गुमला जिले घाघरा में स्थित प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर के किचन शेड निर्माण कार्य में घोर अनियमितता का ममला प्रकाश मे आया है यहाँ वाल लिंटन अभी ही झुक गया है. इसे देखकर आकलन किया जा सकता है कि कार्य किस प्रकार किया जा रहा है संवेदक और अभियंता दोनों की मिलीभगत से खुलेआम घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका नतीजा यह है कि किचन शेड का लिंटन अभी ही झुक गया. निर्माण कार्य जिला परिषद कोष से कराया जा रहा है. निर्माण में खराब मसाला, बिम् में बारह की जगह दस एम एम का सरिया लगाया जा रहा है. फाउंडेशन को तीन फीट नीचे से निकालना था जिसे दो तरफ से ही निकाल कर दो तरफ ओपन फाउंडेशन ढाल लिया गया है!
सरकारी योजनाओं का उद्देश्य जनता को लाभ पहुंचाना होता है ना की खराब गुणवत्ता का काम
जिला परिषद द्वारा बनाए जा रहे हैं किचन शेड में गुणवत्ता की कमी है और इंजीनियरों द्वारा इसका निरीक्षण नहीं किया जा रहा है या एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि सरकारी योजना का उद्देश्य जनता को लाभ पहुंचाना होता है ना ही की खराब और गुणवत्ता रहित काम
नहीं आते हैं कार्यस्थल पर देखने इंजीनियर जिससे संवेदक मनमर्जी काम करके निकल चलते हैं
कार्यस्थल का ज्यादा लेने नहीं पहुंचते इंजीनियर जिससे संवेदक को भ्रष्टाचार करने में बड़ी आसानी होती है वही लोगों का कहना है कि अभियंता कभी निर्माण स्थल पर दिखाई ही नहीं देते है. अभियंता द्वारा निगरानी, एवं मॉनिटरिंग नहीं करने के कारण ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह सुप्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर जिला और राज्य के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है., ऐसे में यहां निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कनीय अभियंता पवन खलखो ठेकेदारों को भ्रष्टाचार करने के लिए दे रखा है खुला छूट
भ्रष्टाचार के इस मामले में जिला परिषद के कनीय अभियंता पवन खलखो से उनका संपर्क नंबर +918709972312 पर लगातार संपर्क किए जाने के बाद भी उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है . इससे साफ जाहिर होता है कि कनीय अभियंता ने कार्यों में जमकरभ्रष्टाचार करने के लिए ठेकेदारों को खुली छूट दे रखा है.