सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: रविवार देर शाम कटिया से पीवीयूएनएल ट्रांसमिशन लाइन का रिचार्ज किया गया. इस संबंध में महा प्रबंधक ट्रांसमिशन जोन के हजारीबाग के रजलाल पासवान ने बताया कि कटिया से पीवीयूएनएल ट्रांसमिशन लाइन का रिचार्ज किया गया है. 24 घंटे तक लोड रखा जाएगा उसके बाद पीवीयूएनएल के सजेशन के अनुसार लोड डालेंगे और ऑर्गेनाइजेशन करेंगे और आगे बढ़ेंगे. इस मौके पर पीवीयूएनएल के सीईओ एकके सहगल सीजीएम प्रोजेक्ट अनुपम मुखर्जी, जीएम ओएंडएम मनीष क्षेत्रपाल , जी एम प्रोजेक्ट विष्णु दत्त दास, जीएम टीएस संगीता दास, ट्रांसमिशन जॉन हजारीबाग के महाप्रबंधक राजलाल पासवान, जीएम एसएलडीसी अरुण कुमार, जी एम ट्रांसमिशन जॉन डाल्टनगंज उमेश कुमार सिंह, डीडीएम परवीन राम हजारीबाग, सीनियर मैनेजर सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.