न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई शहर में एक बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस देह व्यापार की घटना में पुलिस ने छात्रा की मां समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर में चलाए जा रहे देह व्यापार की खुफिया जानकारी पुलिस को मिली हुई थी. इसी आधार पर पुलिस ने गश्त करते हुए चेन्नई के जयनगर 2 स्ट्रीट के एक घर में छापा मारा. इस घर में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था.
पुलिस को इस छापेमारी में पता चला कि 12वीं क्लास की लड़कियां भी इस देह व्यापार के धंधे में लगी हुई थीं. इस सिलसिले में पुलिस ने 9 लोगों को पकड़ा है. इनमें एक महिला और उसका चचेरा भाई रामचन्द्रन शामिल है. साथ ही 17 और 18 साल की दो लड़कियां और उनकी मां भी देह व्यापार के धंधे में शामिल थीं.
स्कूल की लड़कियों को धंघे में किया गया शामिल
पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला कि मां ने अपनी 12वीं कक्षा की बेटी के जरिए स्कूल की अन्य लड़कियों को अपने घर बुलाया. स्कूल की नाबालिग लड़कियों को भी देह व्यापार के धंधे में लगा दिया. पुलिस की जांच के अनुसार, यह पता चला है कि उसकी बहन और उसका दूसरा पति रामचंद्रन जो अलवरपेट में रहता है. 25,000 रुपये इकट्ठा करके महिला को देह व्यापार के धंधे में शामिल होने में मदद कर रहा था.
पंजाब की लड़की को भी फंसाया गया
35,000 रुपये के लालच में पिछले साल मां ने अपनी बेटी के जरिए स्कूल की छात्राओं को भी देह व्यापार के धंधे में लगा दिया था. पुलिस को इस पूरी जांच में पता चला कि पंजाब की एक लड़की को भी फ्लाइट के जरिए चेन्नई लाया गया था. यहां पर उसको भी देह व्यापार के धंधे में शामिल किया गया था. पुलिस ने कहा कि पंजाब की लड़की को फ्लाइट से हैदराबाद और चेन्नई में ईस्ट कोस्ट रोड पर बने होटलों और हॉस्टल में भेजा जाता था.
स्कूली छात्राओं से किया जाता था दुष्कर्म
जांच में पता चला कि कोयंबटूर के बीलमेडु इलाके का अशोक कुमार अक्सर चेन्नई आता था. स्कूली लड़कियों को बाहर ले जाता था और उनके साथ यौन संबंध बनाता था. इसी तरह, जांच में पता चला कि चेन्नई के सैताप्पेट्टाई पश्चिम का रहने वाला 70 वर्षीय रामचंद्रन नाम का व्यक्ति अक्सर स्कूल में छात्राओं के साथ यौन संबंध बनाता था.
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पर यौन उत्पीड़न मामले के साथ-साथ पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किया है. सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है. देह व्यापार के धंधे में शामिल 2 लड़कियों को आश्रय गृह भेज दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला शुरू से ही भांग और शराब की अवैध बिक्री में शामिल थी. इस कारोबार में स्कूली लड़कियां भी उसके साथ देती थीं. साथ ही स्कूली लड़कियां देह व्यापार से भी पैसा कमाती थी. आरोपी महिला सीधे तौर पर देह व्यापार के धंधे में लगी हुई थी. पुलिस ने अब महिला को गिरफ्तार कर पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया है.