न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले DGMO की प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादियों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों से भिड़ना. प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए एयर मार्शल भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवादियों से है, हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों से नहीं है, इसलिए यह बहुत स्पष्ट है. हम अपने लक्ष्य को लेकर बहुत स्पष्ट हैं."
एयर मार्शल ने जोर देकर कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सटीक हमलों के माध्यम से अपनी प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा "हमारे काउंटर सिस्टम और प्रशिक्षित वायु रक्षा ऑपरेटर पूरी तरह से सक्षम हैं, और हमारे देश की स्वदेशी क्षमता ने अपनी प्रभावशीलता साबित कर दी है. यह प्रदर्शित किया गया है कि चाहे कोई भी तकनीक उभरे, हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. बहुत अधिक शब्दों की आवश्यकता नहीं है, आपने अपनी आँखों से देखा है कि हमने क्या परिणाम दिए हैं."
आधुनिक युद्ध की विकसित प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भविष्य के संघर्ष पिछले संघर्षों से काफी भिन्न होंगे और लगातार बदलते युद्ध के मैदान में विरोधियों से आगे रहने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय है. भगवान न करे, लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं, तो वह इस युद्ध से पूरी तरह अलग होगा. यह बिल्ली और चूहे का खेल है, और हमें प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए आगे रहना होगा."