Saturday, May 10 2025 | Time 02:49 Hrs(IST)
देश-विदेश


ASEAN-India शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी, 21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सदी

ASEAN-India शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी, 21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सदी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सदी है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले दशक में भारत की एक्ट-ईस्ट नीति ने भारत और आसियान देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को "नई ऊर्जा, दिशा और गति" प्रदान की है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में संघर्ष और तनाव के दौर में भारत और आसियान की मित्रता, सहयोग, संवाद और सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है. वियनतियाने में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 1991 में इंडो-पैसिफिक महासागर पहल की शुरुआत पर प्रकाश डाला, जो इस क्षेत्र में आसियान आउटलुक का पूरक है. 

 

इंडो-पैसिफिक पर आसियान आउटलुक का पूरक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ASEAN-India शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भारत की एक्ट-ईस्ट नीति की घोषणा की थी. पिछले दशक में इस नीति ने भारत और आसियान देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है. आसियान (ASEAN) को प्रमुखता देते हुए 1991 में हमने इंडो-पैसिफिक महासागर पहल की शुरुआत की. यह इंडो-पैसिफिक पर आसियान आउटलुक का पूरक है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि 21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सदी है. आज जब दुनिया के कई हिस्सों में संघर्ष और तनाव की स्थिति है, तब भारत और आसियान की मित्रता, सहयोग, संवाद और सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है." 

 


 

10 वर्षों में दोगुना हुआ व्यापार

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत और आसियान क्षेत्र के बीच व्यापार लगभग दोगुना होकर 130 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि सिंगापुर की तरह ही फिनटेक कनेक्टिविटी की स्थापना भी आसियान देशों में की जा रही है. उन्होंने कहा, "पिछले साल, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए समुद्री अभ्यास शुरू किए गए थे. पिछले 10 वर्षों में, आसियान (ASEAN) क्षेत्र के साथ हमारा व्यापार लगभग दोगुना होकर 130 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है. आज, भारत के पास 7 आसियान देशों के साथ सीधी उड़ान कनेक्टिविटी है और जल्द ही ब्रुनेई के साथ भी सीधी उड़ानें शुरू होंगी. हमने तिमोर लेस्ते में नए वाणिज्य दूतावास खोले हैं. सिंगापुर आसियान क्षेत्र का पहला देश था जिसके साथ हमने फिनटेक कनेक्टिविटी स्थापित की और अब इसे अन्य देशों में भी दोहराया जा रहा है.

 

प्रधानमंत्री सोनेक्सय सिफंदोन के निमंत्रण पर लाओस का दौरा कर रहे पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने जन-केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर दिया और कहा कि यह दोनों क्षेत्रों के बीच विकास साझेदारी का आधार है. उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति से 300 से अधिक आसियान छात्रों को लाभ हुआ है और विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क भी शुरू किया गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत ने क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी कोष, डिजिटल कोष और हरित कोष की स्थापना के लिए 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का योगदान दिया है.

 


उन्होंने कहा, "जन-केंद्रित दृष्टिकोण हमारी विकास साझेदारी का आधार है. नालंदा विश्वविद्यालय में 300 से अधिक आसियान छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिला है. विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क शुरू किया गया है. लाओस, कंबोडिया, वियतनाम, म्यांमार और इंडोनेशिया में साझा विरासत और धरोहर को संरक्षित करने के प्रयास किए गए हैं. चाहे वह कोविड महामारी हो या कोई प्राकृतिक आपदा, हमने एक-दूसरे की मदद की है. विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी कोष, डिजिटल कोष और ग्रीन फंड की स्थापना की गई है और भारत ने इनमें 30 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान दिया है." प्रधानमंत्री मोदी लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्सय सिफंदोन के निमंत्रण पर लाओस का दौरा कर रहे हैं. वे वहां 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. उनकी यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक पूरा हो रहा है.

 


 

 
अधिक खबरें
दो-तीन दिन बंद रहेंगे एटीएम! कितनी सच्चाई है इस खबर में आइए जानते हैं..
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:15 PM

भारत पाक के बीच सीमा में बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया में कई तरह के अफवाह उड़ाई जा रही है. इसका दूर-दूर तक सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग व समर्थन के लिए रूसी राष्ट्रपति का जताया आभार
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:00 PM

भारत सरकार की आधिकारिक यात्रा के क्रम में आज रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने रूस की राजधानी मास्को में राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.

शिक्षक ने पत्र लिखकर दिखाई देशभक्ति, सैन्य अभियान में शामिल होने हेतु जताई इच्छा
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 3:26 PM

बिहार के कैमुर जिले में शिक्षक वैभव किशोर ने एक टिट्ठी के माध्यम से अपनी देशभक्ति दिखाई है. उन्होने सेन्य अभियान को लेकर सहयोग करने में अनुमति मांगी है.

चारों तरफ से घिर गया है पाकिस्तान, बाहर से भारत, घर में BLA  ने पाकिस्तानी सेना को बनाया निशाना
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 1:45 PM

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़कर अपने लिए गंभीर समस्याएं खड़ी कर ली हैं. भारत ने न केवल पाकिस्तान के हर हमले का प्रभावी जवाब दिया है, बल्कि वह अब पाकिस्तान के भीतर भी सक्रिय हो गया है. इस स्थिति में, पाकिस्तान की सेना को बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा भी चुनौती मिल रही है, जिससे वह और अधिक कमजोर हो गई है. हाल ही में खबरें आई

चंडीगढ़ में वॉर मोड ऑन! सायरन गूंजे, सभी को घरों में रहने के आदेश, पंजाब हाईअलर्ट पर
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 12:22 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह अचानक हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन गूंज उठे. प्रशासन ने तुरंत लोगों को घरों में रहने और बालकनी-छत से दूर रहने का निर्देश जारी कर दिया हैं. मोहाली समेत पंजाब के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैं.