Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:03 Hrs(IST)
देश-विदेश


बैडमिंटन कोर्ट में राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने साइना नेहवाल के साथ खेला बैडमिंटन, लगाए कई शानदार शॉर्ट

बैडमिंटन कोर्ट में राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने साइना नेहवाल के साथ खेला बैडमिंटन, लगाए कई शानदार शॉर्ट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः बुधवार (10 जुलाई) को राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटर कोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिग्गज शलटर और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंझे हुए खिलाड़ी की तरह कई शानदार शॉर्ट मारे. साथ ही उन्होंने साइना नेहवाल को कई मौके पर मात दी. साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेलते हुए राष्ट्रपति का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. 

 

दरअसल, राष्ट्रपति भवन में 10 जुलाई यानी बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट्स कप, डूरंड कप और शिमला ट्रॉफी का अनावरण किया. वहीं इसे लेकर राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल एक्स में पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें कहा गया है कि 'राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम ऐसे समय में भारत के बैडमिंटन की महाशक्ति के रूप में उभरने के अनुरूप है, जब महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं.'


राष्ट्रपति ने एक्स पर साझा किए तस्वीरें

एक्स पर साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटर खेलते हुए कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा है कि 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में बहुचर्चित खिलाड़ी सुश्री साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला. राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम भारत के बैडमिंटन की दुनिया में एक पावर हाउस के रूप में उभरने के अनुरूप है, जिसमें महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं पद्म पुरस्कार विजेताओं की ‘उनकी कहानी-मेरी कहानी’ व्याख्यान श्रृंखला के हिस्से के रूप में, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित एक प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी सुश्री साइना नेहवाल कल राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में एक व्याख्यान देंगी साथ ही दर्शकों से वार्तालाप करेंगी. 



 

वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी राष्ट्रपति के साथ खेलने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की है उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ' के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है... यह मेरे जीवन का कितना यादगार दिन है. मेरे साथ बैडमिंटन खेलने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी  का बहुत-बहुत धन्यवाद.'

 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अबतक जीते हैं 20 से अधिक खिताब

बता दें, हरियाणा की रहने वाली 33 वर्षीय शटलर साइना नेहवाल साल 2008 में अपने कैरियर शुरुआत की थी उन्होंने BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीतकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. साल 2008 के ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं थी. साइना ने हांगकांग की तत्कालीन विश्व नंबर 5 खिलाड़ी वांग चेन को भारी शिकस्त दी थी. मगर इंडोनेशिया की मारिया क्रिस्टिन यूलियांटी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जबकि साल 2009 में वह BWF सुपर सीरीज प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. 

 

साइना नेहवाल को साल 2009 में अर्जुन पुरस्कार इसके बाद साल 2010 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. साइना ने साल 2012 ओलंपिक खेलों के दौरान लंदन में महिला एकल कांस्य पदक जीता था. अबतक उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 20 से अधिक खिताब जीत चुके हैं. केंद्र सरकार ने 2016 में उन्हें प्रतिष्ठित पद्म भूषण से सम्मानित किया था. कई प्रमुख बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में साइना ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने कई पदक और ट्रॉफी जीते है. जानकारी के लिए आपको बता दें, साइना नेहवाल इस खेल में विश्व की नंबर 1 रैंकिंग रखने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.  
अधिक खबरें
Job Alert: RBI ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, जानें सैलरी, आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 6:43 PM

अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में जूनियर इंजीनियर के पद पर काम करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. RBI ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन निकाली हैं. अगर आप इस शानदार अवसर का लाभ उठाना चाहते है तो आपको जल्द से जल्द अप्लाई करना होगा.

BREAKING: चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 6:43 PM

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. आप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंका जा रहा है. आप ने हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया और दावा किया कि केजरीवाल पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के लोगों ने हमला किया, जो उस समय प्रचार कर रहे थे.

ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान, यशस्वी-शमी की एंट्री
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 4:24 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित के हाथों में होगी. वहीं, शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी की टीम में वपसी हुई है. बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें एक वेन्यू UAE का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.

ठंड से बचने के लिए जलाई आग, बंद किया कमरा, सुबह मिली दोनों की लाश, जानें क्या है पूरा मामला
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 5:43 PM

उत्तराखंड के टिहरी जिले के द्वारी-थापला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक दंपत्ति की ठंड से बचने के प्रयास में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) ने गुरुवार रात ठंड से बचने के लिए आग जलाई और कमरे में बंद होकर सो गए.

गंगाजल को किस बर्तन में रखना माना जाता है शुभ? जानें इसका महत्व और सही तरीके से उपयोग करने के उपाय
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 5:06 PM

गंगाजल को लेकर भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है और इसे सही तरीके से रखना शुभ और पवित्र माना जाता हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक के बर्तन में रखना चाहिए क्योंकि यह इसके शुद्ध रूप को प्रभावित कर सकता हैं. सबसे शुभ माना जाता है तांबे या पीतल के बर्तन में गंगाजल को रखना.