राज्यपाल रमेश बैस ने चैत्र नवरात्रि के पर्व की झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी है
न्यूज11 भारत
रांचीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चैत्र शुक्ल, उगादी, गुड़ी पर्वा, चेती चांद, नवरेह औऱ् साजिबु चेरोबा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि ये पर्व लोक जीवन में उल्लास भरनेवाले उत्सव हैं. हमें सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं. उन्होंने कहा है कि मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख समृद्धि लायें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नयी उमंग लेकर आने की कामना की है.उन्होंने देशवासियों को नवरात्री की भी बधाई दी है औऱ् कहा है कि शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन को सुखमय बनायेगा. पीएम ने उगाडी, गुडी पाड़वा, नवरेश पोश्ते, छेती चांद औऱ् मणिपुर के लोगों को साजिबू चेरोबा की भी शुभकामनाएं दी हैं. इधर राज्यपाल रमेश बैस ने चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की झारखंड वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि शक्ति स्वरूपा माता का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे एवं हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे, यही प्रार्थना है.