अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की सीमा से सटे कोटशिला रेंज के जाबर-सिमनी जंगल में तेंदुओं की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे में पहली बार तेंदुए के एक जोड़े की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं. अधिकारियों के अनुसार, पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुओं के पैरों के निशान और अन्य गतिविधियों के संकेत मिलते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब तेंदुए कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुए हैं.
तेंदुओं की तस्वीरें वायरल होने के बाद जावर, सिमनी और गड़ासिमुल सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने अपने पशुओं को जंगल में चराने पर रोक लगा दी है, और वन विभाग से निगरानी बढ़ाने व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है. वन विभाग की टीम इलाके में सक्रिय हो गई है और लगातार ट्रैकिंग की जा रही है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय वन कार्यालय को दें.