झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 झारखंड: 42 अंगीभूत कॉलेजों में इंटर बंद, 546 शिक्षकों और 1,000 से अधिक कर्मियों का भविष्य अधर में
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत 42 अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले से इन कॉलेजों में कार्यरत 546 शिक्षकों और 1,000 से अधिक कर्मियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की, जिन्होंने 29 जुलाई को दिल्ली में होने वाली शिक्षा मंत्रियों की बैठक में यह मुद्दा उठाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री के सामने भी बात रखी जाएगी. सरकार को अब न सिर्फ इन शिक्षकों-कर्मियों के समायोजन की व्यवस्था करनी होगी, बल्कि इंटर के 30,000 से ज्यादा छात्रों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी बनानी होगी.