संतोष कुमार/न्यूज11 भारत
बेतिया/डेस्कः खबर बगहा से हैं जहां रेफर के बाद समय पर इलाज नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने नर्स पर लापरवाही और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया हैं. बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही और नर्स द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से स्थिति बिगड़ने पर उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
परिजनों का आरोप है कि नर्स ने इलाज से पहले पैसे मांगे और समय पर समुचित उपचार नहीं मिला. जब महिला की हालत बिगड़ गई तो उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन रेफरल के बाद भी न एंबुलेंस समय पर मिली और न ही कोई सहयोग. परिजन इधर-उधर भटकते रहे और रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. मृतका के पति का कहना है कि अगर समय पर इलाज और एंबुलेंस मिल जाती तो उसकी पत्नी की जान बच सकती थी. उधर, अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि मरीज की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे रेफर किया गया. वहीं नर्स पर रिश्वत और लापरवाही के आरोपों को गलत बताया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.