बिहारPosted at: जुलाई 18, 2025 आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान अचानक मंच पर प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

राकेश कुमार/न्यूज़11 भारत
आरा/डेस्क: भोजपुर जिले के आरा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को जन सुराज की बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंच पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में प्रशांत किशोर को आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल आज बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर का आरा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम था हालांकि सभा स्थल पर पहुंचने के पहले प्रशांत किशोर तकरीबन तीन किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान लोगों से मिलते हुए सभा स्थल पर पहुंचे. जहां भीड़ बेकाबू हो गई थी. गाड़ी के दरवाजे से उनके सीने में चोट लग गई. वहीं मंच पर पहुंचने के दौरान प्रशांत किशोर की अचानक तबीयत खराब हो गई और उनके सीने में जोर से दर्द होने लगा. इसके बाद मंच पर मौजूद पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें आनन फानन में आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज कर रहे हैं. डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि उनके सीने में चोट लग गई है. जिसका सीटी स्कैन कराया गया है हालांकि उन्हें 48 घंटे रेस्ट करने की सलाह दी गई है.