न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट ने निशि पांडेय को जमानत दे दी है. सोमवार को जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें निशि पांडेय की ओर से अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने पक्ष रखा. कोर्ट ने बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत की मंजूरी दी है. उन्हें भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या से जुड़े गैंगवार मामले में राहत मिली है.
यह मामला भरत पांडेय के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें रामगढ़ पतरातू निवासी विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर और निशांत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. जनवरी में भरत और दीपक साव की हत्या हुई थी, और इसी सिलसिले में निशि पांडेय की गिरफ्तारी हुई थी.