Sunday, Aug 24 2025 | Time 07:48 Hrs(IST)
  • पतरातू डैम उफान पर, जलस्तर 1327 7 आरएल पार, छह फाटक खोलकर की जा रही निकासी
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश का कहर! 30 अगस्त तक कई जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड


सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस: NCST ने मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा DC व SP को भेजा नोटिस, तीन दिनों में मांगा जवाब

सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस: NCST ने  मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा DC व SP को भेजा नोटिस, तीन दिनों में मांगा जवाब

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: गोड्डा जिले में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्या हांसदा के मामले में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP), गोड्डा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है.

 

नोटिस में आयोग ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर आयोग के समक्ष पेश होकर यह बताने का निर्देश दिया है कि एनकाउंटर के बाद दर्ज की गई शिकायतों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अधिकारी निर्धारित समयसीमा में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ समन जारी किया जा सकता है. यह कार्रवाई राज्यसभा सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा दायर शिकायत के आधार पर की गई है.

 

एनकाउंटर 

11 अगस्त को गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमटिया धमनी पहाड़ में पुलिस और कथित अपराधी सूर्या हांसदा के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सूर्या की मौत हो गई. उससे एक दिन पहले, 10 अगस्त की शाम को, उसे देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था. सूर्या की मां नीलमुनि मुर्मू के अनुसार, सादे कपड़ों में बाइक से आए पुलिसकर्मी सूर्या को उसकी मौसी के घर से बिना किसी वारंट के ले गए थे.

 

राजनीतिक पृष्ठभूमि

सूर्या हांसदा की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी काफी सक्रिय रही है. वह बोरियो विधानसभा क्षेत्र से अब तक चार बार चुनाव लड़ चुका था. 2009 और 2014 में झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से, 2019 में भाजपा के टिकट पर, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहा, और 2024 में JLKM पार्टी से, भाजपा से टिकट न मिलने के बाद. हालांकि, वह किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाया.

 

आपराधिक आरोप

हाल के दिनों में सूर्या हांसदा के खिलाफ साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना में कई गंभीर आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस के अनुसार, वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था. अब यह देखना अहम होगा कि आयोग की इस पहल के बाद मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या पुलिस एनकाउंटर की जांच किसी निष्कर्ष पर पहुंचती है.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
जारंगडीह स्थित यूनियन कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन की बैठक सम्पन्न
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:53 PM

श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन की जारंगडीह स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार की शाम को जीबी बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता शशिभूषण ओहदार तथा संचालन चंद्रशेखर झा के द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो उपस्थित थे. उनके उपस्थिति में यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन पर आस्था व्यक्त करते हुए कई लोगो ने पप्पू लाला के नेतृत्व में यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. जंहा नए सदस्यों का स्वागत फुलों का हार पहनाकर किया गया.

मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग समीप चाय गुमटी में चोरी, नकदी और सामान पर किया हाथ साफ
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:28 PM

मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरानगर रेलवे फाटक के समीप गुरुचरण गोराई उर्फ खोकन के चाय गुमटी में बीते शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा बंद दुकान को निशाना बनाया.

पंचमुखी मन्दिर के समीप में आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:12 PM

बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय के पंचमुखी शिव मंदिर के समीप ग्राउंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला आयुष कार्यालय के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और दवाएं दी गईं. शिविर में अर्थराइटिस, मस्क्यूलोस्केलेटल कैंप में वात रोग, नस रोग के साथ अन्य बीमारियों का शिविर में नि: शुल्क इलाज किया गया व दवा का वितरण किया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया और विभिन्न बीमारियों के लिए मुफ्त औषधियां प्राप्त कीं.

डिग्री कॉलेज महागामा में सत्र 2025-28 के FYUGP सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:03 PM

शनिवार को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल - 2 में सत्र 2025- 28 के FYUGP सेमेस्टर -2में नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम ( Orientation Program) का आयोजन किया गया. आज का अभिमुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के प्रमुख बदलावों, 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम,संबंधित विषयों के सहायक प्रोफेसर से परिचय , छात्रों को कॉलेज ड्रेस से जुड़ी बाते आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 9:54 PM

गढवा सदर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 80 गढ़वा विधानसभा संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.बैठक में मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण