अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- 19 जून – क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण बुंडू का बड़ा तालाब पूरी तरह उफान पर आ गया है. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि अब तालाब की मछलियां नाली के रास्ते बहकर सड़कों तक पहुंच रही हैं. सड़क किनारे मछलियों को तैरते और छटपटाते देख लोग भी हैरान हैं.
इसी बीच एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला – घरों में बंद बच्चे मछलियों को पकड़ने के लिए सड़क पर उतर आए. मछलियों को अपने हाथों में पकड़कर वे काफी उत्साहित नजर आए. किसी ने बोतल में रखा तो किसी ने मछली को गौर से निहारते हुए अपने परिजनों को दिखाया.
स्थानीय लोगों ने इसे बारिश का अद्भुत दृश्य बताया, हालांकि कुछ लोगों ने चिंता भी जताई कि तालाब का पानी ओवरफ्लो होने से आस-पास के घरों में पानी घुस सकता है. फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है.