इन्द्रदेव/न्यूज11 भारत
सहरसा/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को सहरसा के पटेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और भाजपा दोनों तैयारियों में जुटे हैं. कोसी प्रमंडल के डीआईजी मनोज कुमार ने सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु भी लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
सभा स्थल पर मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, पार्किंग और बैठने की व्यवस्था तेज़ी से पूरी की जा रही है. एसपीजी की टीम मंच क्षेत्र में सुरक्षा की निगरानी कर रही है. हवाई अड्डे से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवाकर सिंह ने बताया कि यह सभा जिले की चारों विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में होगी. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री को सुनने लाखों की भीड़ जुटेगी और सहरसा ऐतिहासिक जनसमूह का साक्षी बनेगा.
यह भी पढ़ें: गढ़वा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान खाटू श्यामजी की जयंती