शंभू भगत/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर में 6 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित की जाएगी. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री, और एनडीए घटक दलों के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए हैं ताकि प्रधानमंत्री का स्वागत भव्य तरीके से किया जा सके.
संजय सेठ ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है चाहे वह गरीबों के लिए कल्याण योजनाएं हों, महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल हो या देश के बुनियादी ढांचे का विकास.आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 24 फरवरी को भी इसी हवाई अड्डा मैदान से किसान जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. इस बार उनकी जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: गढ़वा में चक्रवाती वर्षा से हुई फसल क्षति की भरपाई हेतु किसानों से जिला प्रशासन ने तत्काल सूचना देने की अपील की