न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 'आ बैल मुझे मार' की तर्ज पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठे-बैठाये मुसीबल मोल ले ली है. बिहार विधानसभा चुनाव में हर तबकों समेत मुसलमानों को खुश करने के लिए राजद प्रमुख तेजस्वी यादव बड़े-बड़े वादे तो कर रहे हैं, लेकिन एक ऐसा काम कर गये जिससे कहीं मुसलमान उनसे नाराज न हो जायें. वैसे तो यह हमला उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर किया था, लेकिन उसका इफेक्ट अगर मुसलमानों पर पड़ गया तो यह चुनाव जो उनके मुसीबत बनता जा रहा है और भी मुसीबत में पड़ जायेगा.
एक तो महागठबंधन ने बिहार चुनाव में ओवैसी को भाव नहीं दिया, उल्टे एक इंटरव्यू में वह ओवैसी के लिए ऐसा कुछ बोल गये जिससे ओवैसी हत्थड़ से उखड़ गये हैं और तेजस्वी यादव पर जोरदार पलटवार किया है. दरअसल तेजस्वी ने इस इन्टरव्यू में ओवैसी के लिए एक्सट्रीमिस्ट शब्द का प्रयोग किया था। इस पर ओवैसी ने तेजस्वी पर न सिर्फ तीखा प्रहार किया है, बल्कि उन्हें पलटवार करते हुए उन्हें एक्सट्रीमिस्ट शब्द की अंग्रेजी में स्पेलिंग लिखने का चैलेंज दे दिया। ओवैसी ने यह हमला एक चुनावी रैली में बोला है. इस सभा में उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि अगर वह मुझे एक्सट्रीमिस्ट कहते हैं, तो मैं गर्व के साथ स्वीकार करता हूं कि मैं कट्टर हूं। क्योंकि मुजे अपने धर्म पर गर्व है और मैं गर्व के साथ अपने धर्म का पालन करता हूं।
सीमांचल की लड़ाई में कौन आगे, ओवैसी या तेजस्वी
दरअसल, ओवैसी और तेजस्वी में यह लड़ाई सीमांचल की सीटों को लेकर है. एक तो तेजस्वी यादव ने ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में इन्ट्री नहीं दी थी. उन्हें डर था कि कहीं सीमांचल में आरजेडी के वोटर्स उनसे बिदक नहीं जायें. ओवैसी ने सीमांचल में चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन से 6 सीटें मांगी थी, लेकिन उन्हें साफ मना कर दिया गया था, इससे नाराज होकर ओवैसी ने सीमांचल की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये. ओवैसी के ऐसा करने से तेजस्वी की चूलें हिल गयी हैं. और वह तिलमिला उठे हैं, क्योंकि सीमांचल में मुस्लिम वोटर्स ज्यादा हैं और आरजेडी उन्हें अपना वोटर मानती है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में उनका यह भ्रम टूट गया था. उनकी पार्टी में 2020 में तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सीमांचल में वह सिर्फ 5 सीटें ही निकाल पायी थी.
इसी को लेकर ओवैसी ने किशनगंज की चुनावी सभा में तेजस्वी और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तो इतना कह दिया कि तेजस्वी इस समय आसमान में उड़ रहे हैं और आसमान में उड़ने वालों को जमीन पर मुंह के बल गिरना ही होता है। उन्होंने कहा कि 'मुझे ये कट्टरपंथी कहते हैं, क्योंकि मैं दाढ़ी रखता हूं, नमाजी हूं। मैं अपने धर्म का पालन गर्व से करता हूं और अल्लाह से डरता हूं।'
ओवैसी कितना बिगाड़ेंगे तेजस्वी का खेल
पिछले चुनाव में तो सीमांचल में आरजेडी को 5 सीटें ही आयी थी, इस कमजोर प्रदर्शन से आरजेडी को तगड़ा झटका लगा था। महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद सीमांचल में 24 प्रत्याशियों को उतारकर ओवैसी वहां अपना पूरा दमखम झोंक रहे हैं। चुनावी सभाओं में ओवैसी एनडीए पर तो निशाना साध ही रहे हैं, लेकिन उससे ज्यादा वह तेजस्वी और महागठबंधन को अपने निशाने पर ले रहे हैं. इतनता तो यह है कि अगर सीमांचल की 24 सीटों पर ओवैसी अपनी रणनीति में सफल हो गये तो इसका सीधा नुकसान महागठबंधन को ही होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में अभी तीन बदरों की जोड़ी घूम रही है जो खानदानी माफियाओं के साथ बिहार में सेंध लगाना चाह रहें है - योगी आदित्यनाथ