न्यूज11 भारत
मुंगेर/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को मुंगेर के चरवाहा मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से चरवाहा मैदान पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
जनसभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर की खास महल और टॉपी लैंड की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ जो वर्षों से बंद पड़ा है, उसे भी चालू करवाया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार और विकास के अवसर मिल सकें.
इस दौरान मंच पर मुंगेर विधानसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, जमालपुर विधानसभा के महागठबंधन समर्थित इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ताप्ती, और तारापुर विधानसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह सहित कई नेता मौजूद थे.
मोकामा में जनता से की महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नया बिहार बनाने के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने का आहवान किया है.मोकामा के दिनकर हाई स्कूल में आयोजित एक चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि नये बिहार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन नहीं होगा.इस नये बिहार में रोजगार की गारंटी होगी और बिहारियों को सम्मान मिलेगा.तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी जी रिमोर्ट से बिहार सरकार चला रहे हैं.गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारियों को कमजोर समझने की भूल नहीं करें.एक बिहारी सब पर भारी पड़ता है.उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर राजद उम्मीदवार वीणा देवी के लिए समर्थन की अपील की.
यह भी पढ़ें: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे बिहार पहुंचे, पीरपैती में एनडीए के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार