प्रशांत सुनीता/न्यूज11 भारत
दरभंगा/डेस्क: दरभंगा के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मायापुर हाटगाछी में रविवार को आयोजित एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी के समर्थन में जोरदार प्रचार किया.
सभा स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही. हजारों की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष और बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाते दिखे.
जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 में आपने एनडीए की सरकार बनाई, हमने 6 अक्टूबर 2025 तक जनता की सेवा की. अब फिर से बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने का समय है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग घूम रहे हैं जो खुद को ‘लालटेनिया’ हैं, वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को 15 साल तक लूटा. ‘लालटेनिया’ का मतलब है लालू+ टेन, यानी लालू जी, राबड़ी जी और उनके नौ बच्चे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन में बिहार सिर्फ घोटालों के लिए जाना गया. कभी चारा खाया, कभी अकलतरा पी गया, लेकिन बिहार का विकास नहीं किया.
लालू यादव पर तंज कसते हुए बोले उन्होंने कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी बनाएंगे, लेकिन उन्होंने सड़कों को ओम पुरी के गाल जैसी बना दी.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है. पहले रात में कोई घर से नहीं निकलता था, आज किसी भी समय कहीं भी जा सकता है. पुलिस काम कर रही है और अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.उन्होंने इशारों मे अनंत सिंह की गिरफ्तार होने पर कहा की मैंने 48 घंटे मे गिरफ्तारी की बात कही वो हो गया. बड़े से बड़े लोगों को पुलिस जेल मे डालने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: एशियाई मास्टर्स ओलंपिक 2025 की भारतीय टीम में शामिल होने के लिए झारखंड से खिलाड़ी चेन्नई रवाना