राजनीतिPosted at: मई 09, 2025 झारखंड में फिर बालू पर गरमाई सियासत, झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर BJP ने सरकार पर साधा निशाना
कहा- राज्य में फिर बालू की लूट की जाएगी

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने बालू को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी. कैबिनेट के इस फैसला पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. इससे झारखंड जेएसएमडीसी की भूमिका खत्म हो जाएगी.
इस मुद्दे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर बाउरी ने कहा है कि राज्य सरकार के पास अब कोई चारा नहीं बचा है. केवल जनता को ठगने के लिए रोज नए-नए नियम बना रही है. जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आई है तब से राज्य में बालू की किल्लत है. लेकिन सरकार कभी भी इस विषय पर गंभीर नहीं है. अब बालू को निजी हाथों में सौंप कर झारखंड में एक बार फिर बालू की लूट की जाएगी.
वहीं जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने इस इस मुद्दे पर कहा कि पूर्व में भी यह व्यवस्था थी. इस फैसले से राज्य में बालू सुलभ होगा सस्ता होगा. लोगों को आसानी से बालू उपलब्ध हो पाएगा. सरकार के हर फैसले का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है.