न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने झारखंड कैबिनेट के द्वारा नई शराब नीति को मंजूरी दिए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है, यह एक नए नाम से, नए तरीके से , एक नए घोटाले को करने की योजना है. फिर एक बार पुराना सिंडिकेट जो अब तक इस खेल में शामिल रहा है, उन्हीं के द्वारा डमी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कर दुकानों का आवंटन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार को पहले ही सुझाव दिया था, राज्य सरकार चाहती तो इस नीति को महिला सशक्तिकरण का माध्यम बन सकती थी. ऐसी महिलाएं जो सड़क किनारे हड़िया-दारु के व्यवसाय से जुड़ी हुई थी. उन्हें प्रशिक्षित कर इस सिस्टम से जोड़ा जाना चाहिए था, ताकि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिले. पर सरकार को राजस्व की नहीं बल्कि, अपने निजी राजस्व की ज्यादा चिंता है.