न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र में हुए हत्या मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. इस मामले में अब कोर्ट 22 मई को अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि, हत्या की घटना 31 अक्टूबर 2019 की है. तमाड़ थाना क्षेत्र के भूषण पुरान घर से बैल चराने बारेडीह जंगल गया था. उसने दोपहर का खाना नवाडीह गांव के मुचीराय मुंडा के घर में खाने की बात पत्नी से कहा था.
शाम तक घर नहीं लौटा तो पत्नी ढूंढने मुचीराय मुंडा के घर पहुंची. जहां पत्नी ने देखा उनके पति 3 लोगो के साथ हंडिया पी रहा था. घर चलने को कहा तो आरोपियों ने आने नहीं दिया. जिसके दूसरे दिन ग्रामीणों से पता चला कि उनके पति भूषण पुरान का शव सरना स्थल के पास पड़ा है. पत्नी ने मुचीराय मुंडा, लोदरो मुंडा और सोमरा मुंडा पर लाठी डंडा से पीटपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में आरोपी सोमरा मुंडा ट्रायल फेस किया है.