शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान वास्तु विहार निवासी राजा बादल उर्फ निक्की कुमार के रूप में की गई है. निक्की की दाईं कनपटी पर दो छेद पाए गए, जिससे परिजनों को आशंका है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. निक्की के कपड़ों पर घसीटने के निशान भी देखे गए हैं, जो घटना को और संदिग्ध बनाते हैं लोदीपुर बाइपास पर निर्माण कार्य कर रहे एनएचएआई के कर्मियों ने सबसे पहले निक्की को सड़क पर गिरा हुआ देखा. उन्होंने तुरंत लोदीपुर थाना को इसकी सूचना दी कुछ ही देर बाद डायल 112 की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची और युवक को लेकर मायागंज अस्पताल ले गई. निक्की के पड़ोसी और इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक डॉ.आर.के. झा ने बताया कि निक्की के पिता शिवेश झा मुरारका कॉलेज, सुल्तानगंज में लाइब्रेरियन थे उनका निधन पिछले वर्ष हुआ था और लगभग दो सप्ताह पहले उनकी बरसी भी मनाई गई थी. घटना की रात डॉ. झा को निक्की की मां के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे उनके घर पहुंचे निक्की की मां ने उन्हें बताया कि निक्की का एक्सीडेंट हो गया है. वह स्कूटी से बाहर गया था. इसके बाद डॉ. झा तुरंत मायागंज अस्पताल पहुंचे कुछ देर बाद निक्की के चचेरे बहनोई नितेश कुमार और उसके कुछ दोस्त भी अस्पताल पहुंचे डॉ. झा के अनुसार, निक्की की मां ने उन्हें बताया कि वह किसी रेस्टोरेंट में गया था. निक्की के दोस्तों ने भी बताया कि वे सब रेस्टोरेंट में साथ थे और वहां से निकलने के बाद निक्की ने कहा था कि वह घर जा रहा है. दोस्तों के अनुसार, निक्की मिलनसार स्वभाव का था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी निक्की तीन भाइयों में सबसे छोटा था और इन दिनों वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. लोदीपुर थाना पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या या दुर्घटना दोनों पहलुओं से जांच कर रही है.