सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क:- पतरातू थाना क्षेत्र में पतरातू पुलिस ने जुए के अड्डे पर देर शाम छापा मारते हुए चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ा. गुप्त सूचना सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस ने रोचाप के जंगल के पास जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा. मौके से 82 हजार रुपये नगद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी व पांच बाइक और साईकिल बरामद की गई. गिरफ्तार लोगों में दिलवार खां, रंजीत यादव ,बिनोद साव, लक्ष्मण राम शामिल हैं. कुछ लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. छापामारी अभियान में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सहित सशस्त्र बल शामिल थे.