न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के चुटिया थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया को गिरफ्तार किया है. मसीह गुड़िया को खूंटी जिला परिषद में स्थित उनके चेम्बर से गिरफ्तार किया गया है. मसीह गुड़िया को एक महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए चुटिया थाने में गिरफ्तार किया है. महिला ने मसीह गुड़िया पर यौन शोषण को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच में शिकायत को सही पाए जाने पर की कारवाई की है.
मसीह गुड़िया ने की दहेज के लिए 30 लाख रुपया की डिमांड
मामले में पुलिस को शिकायत किया गया था कि खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया फिर शादी करने के बाद दहेज के लिए 30 लाख रुपया की डिमांड की गई थी और शादी के बाद महिला को कभी अपने घर नहीं ले गया. जिसके बाद महिला ने रांची के चुटिया थाना में दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराया. सिटी डीएसपी के रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने नेशनल हाईवे पर भारी मात्रा में जब्त की अवैध शराब