क्राइमPosted at: जून 10, 2024 व्यवसाई के अपहरण मामले में पुलिस ने किया खुलासा, हत्या की थी योजना
एक महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से हुए व्यवसाई के अपहरण मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. फर्जी लोन दिलाने वाले अमरनाथ तिवारी और गैंग का रांची पुलिस ने दिया भंडाफोड़. व्यवसाई के अपहरण के मामले के उद्भेदन के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवसाई को गैंग के द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट पर लोन दिलाया गया था.
अपहरण के बाद गिरोह का प्लान व्यवसाई की हत्या का था
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यवसाई सुमित गुप्ता के अपहरण के बाद रांची पुलिस की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ. व्यवसाई के अपहरण के बाद पूरे रांची के एंट्री व एक्जिट प्वाइंट को सील कर दिया गया था. पुलिस के द्वारा लगाई गई चेकिंग के बाद आरोपियों को धर दबोचा गया था. बताया जा रहा है कि व्यवसाई के अपहरण के बाद गिरोह का प्लान उसकी हत्या करने का था. जानकारी के अनुसार व्यवसाई के हांथ बांध कर मारपीट भी की गई थी. जिसमें उसका सिर भी फट गया था. फर्जी लोन दिलाने वाले सिंडीकेट का भंडाफोड़ न हो जाए इसे लेकर ही व्यवसाई का अपहरण किया गया था. व्यवसाई के अपहरण के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी सहित कई अधिकारी रेस हुए थे और आरोपियों को धर दबोचा था.