न्यूज11 भारत
रांची: सामाजिक कुरीतियों को खत्म किये बिना विकास की बातें अधूरी रह जाती हैं. ऐसे में डायन बिसाही कुप्रथा की रोकथाम को लेकर शनिवार को हंसडीहा पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव और कुरमाहाट परिसर में लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया.
बता दें, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के अपराध और दण्ड से संबंधित प्रावधानों को लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया गया. मौके पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डायन कह कर किसी को प्रताड़ित करना कानूनी अपराध हैं. डायन प्रथा समाज का कुप्रथा है. ऐसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता हैं. इसमें सजा का भी प्रावधान हैं. ऐसी कुरीतियां न केवल महिलाओं बल्कि समाज को भी नकारात्मक विचार धारा से ग्रसित करती हैं. इन कुरीतियों से महिलाओं को प्रताड़ित करना अपराध हैं. उन्होंने वहां के लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी होने पर थाना को इसकी जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाएं.
वहीं धनबे पंचायत के मुखिया रसिकलाल हेम्ब्रम ने स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया. थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाये गये इस जागरूकता अभियान में एसआई सचिन कुमार मिश्रा, एएसआई बैधनाथ सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया
काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया