संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बेतिया/डेस्क: बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव से बुधवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 50 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान महुअवा गांव निवासी कोसिला देवी के रूप में की गई है, जो रोज़ की तरह अपने बकरियों को चराकर घर लौट रही थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के ही एक गोदाम के पास एक ट्रक बैक कर रहा था. अचानक वह बेकाबू होकर कोसिला देवी को कुचलते हुए निकल गया. हादसा इतना भयावह था कि महिला का सिर मौके पर ही बुरी तरह कुचल गया और उनकी तत्काल मौत हो गई. उस वक्त कोसिला देवी के साथ 7 साल की सना खातून और 65 वर्षीय साबरा खातून भी मौजूद थीं. सौभाग्यवश दोनों अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गईं, लेकिन कोसिला देवी की जान नहीं बच सकी.
घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक के शीशे तोड़ डाले और उसके टायर की हवा निकाल दी. कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की चेतावनी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
शिकारपुर थाना अध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सिल्ली कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन