क्राइमPosted at: मार्च 18, 2025 कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बरियातू में हुए 7 मार्च को कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सिटी एसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था. एक साथ 6 डाइमेंशन पर जांच शुरू हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की रेकी 4 मार्च को की गई थी. अनुसंधान में गाड़ी का एक नंबर मिला, उस गाड़ी को प्रोवाइड करवाने वाला रांची का ही था. मामले को लेकर अन्य राज्यों में भी छपेमारी की जा रही ही. इस छापेमारी में करण उरांव पहले पकड़ में आया. इस वारदात का मास्टरमाइंड प्रेम पांडे है, जो जो कि विकास तिवारी गिरोह से संपर्क रखता था. अमन साहू के कहने पर इस पूरे कांड को अंजाम दिया गया.