न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अवैध हथियार और चोरी के मोटरसाइकिल रखने के मामले में आतंक का प्रयाय रहे अमन साहू गैंग के अपराधी चंदन साव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात ATS की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. 16 जुलाई को कोर्ट फैसला सुनाएगा.
17 जुलाई 2023 को चंदन साव को ATS ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. ATS को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी अमन साहू के आदेश पर उनके गुर्गे कोयला कारोबारी, ठेकेदारों ट्रांसपोर्टरों और कोयला खनन कंपनियों से रंगदारी और लेवी वसूलने के लिए हत्या की धमकी दे रहे है.
अमन साहू के गुर्गे कारोबारियों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे है. जो अद्यतन अपराधी है. इसको लेकर ATS ने कांड संख्या 6/2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में चंदन साव, सोनू साव, बॉबी साव और वारिश अंसारी उर्फ मूसा आरोपी है. चंदन साव कुख्यात अपराधी रहे अमन साहू का मुख्य शूटर है, पर 22 केस दर्ज है.जिसमे से महज एक केस में जमानत मिली है.....