झारखंड » गिरिडीहPosted at: जुलाई 12, 2024 पुलिस ने पकड़ा अवैध मवेशी से लदा एक ट्रक
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पशु की तस्करी का रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे है. अभियान के क्रम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियांघाट थाना के द्वारा कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप बिहार के तरफ से आते हुए ट्रक संख्या बीआर 26 जीए-5400 को रोका गया. उक्त ट्रक की जांच-पड़ताल करने पर उसमें क्रूरतापूर्वक भैंस-19 एवं भैस का बच्चा-12, कुल- 31 भैंस को काफी सख्त तरीके से बंधा हुआ पाया. सभी भैंसों को मवेशी तस्कर के द्वारा कसाई खाना ले जाया जा रहा था जिसे कसाई खाना ले जाने से मुक्त कराया गया है. इस घटना में संलिप्त चार (04) व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बीएनएस एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जूटी थी.