न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्य में अपराधियों के हौसले बुंलद होने नजर आ रहा है. दिनों-दिन अपराध से जुड़ी कई तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. खबर जमशेदपुर की है. जहां अपराधियों को पुलिस ने व्यवसाय के घर डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें धर दबोचा है. साथ ही उसके पास से पुलिस ने हथियार समेत कई सामानें जब्त की है.
मामला जमशेदपुर के बुष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया का है जहां एक व्यवसायी के घर में अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे. हालांकि पुलिस ने उनकी योजनाओं का फंडाफोड़ करते हुए पहले ही उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने मौके से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है साथ ही देसी पिस्तौल, एक बोलेरो, मोबाइल फोन और पुलिस की वर्दी जब्त किया है.
वहीं इस मामले में जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने कहा है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन उनके प्लान का फंडाफोड़ करते हुए उन्हें पकड़ लिया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि अपराधी पुलिस की वर्दी का प्रयोग करते हुए डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे. वर्दी में उन्हें कोई रोक-टोक नहीं करते, अपराधी इसका फायदा उठाकर डकैती करने की योजना बना रहे थे. लेकिन उनके मकसद पर पुलिस ने पानी फेर दिया.
जमशेदपुर एसएसपी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिस्टुपुर थाना स्थित सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसायी के घर डैकती की योजना को लेकर जुबली पार्क के आसपास कुछ अपराधियों का जुटान हुआ है. जिसके बाद ने इस जानकारी पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के लिए छापेमारी दल का गठन किया. साथ ही निक्को पार्क के समीप पार्किंग स्थल में छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों को लेकर पुलिस ने बताया कि अपराधी प्रभास मुखर्जी उक्त व्यवसायी के पास मैनेजर का काम करता था और उसी ने व्यवसायी से डकैती की योजना बाकियों के साथ मिलकर बनाई थी. इसके अलावे गिरफ्तार लोगों में रमेश महतो, मनीष सिंह, महेश सिंह मुंडा, अमृत लाल सिंह और बबलू लोहार के नाम शामिल है. फिलहाल सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजकर पुलिस पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.