राकेश कुमार/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भोजपुर से आ रही है. जहां भोजपुर के विशेष समुदाय के एक युवक का पाकिस्तान प्रेम जोरों से जाग गया और उसने आपा खोते हुए प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद भोजपुर जिले के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
युवक ने ऑपरेशन सिंदूर के कई वीडियो को एडिट कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सामने घुटने टेकते हुए और पाकिस्तान की जीत और भारत की हार को दिखाते हुए एक एडिट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यही नहीं युवक ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत की करारी हार को दिखाया और पाकिस्तान की बड़ी जीत बताया. बताया जाता है कि युवक का नाम मोहम्मद अशफाक है और वह भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरी मोहल्ले का निवासी है. जो आरा नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम करता है.
युवक पर प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर टिप्पणी और पोस्ट करने का आरोप लगा है. इस पोस्ट की भाषा को देश विरोधी और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला माना गया है. मामले की जानकारी जैसे ही आरा नवादा थाने को मिली पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले गई. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला गया था लेकिन, बाद में संभवतः डिलीट कर दिया. इस कारण पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर तकनीकी जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि इस तरह की पोस्ट समाज में विभिन्न समुदायों के बीच तनाव और घृणा को बढ़ावा दे सकती है. इसी आधार पर मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मामले की पुष्टि की है. बताया कि युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर तकनीकी जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है और युवक को कोर्ट में प्रस्तुत करेगा उसके बाद कोर्ट फैसला लेगा.