न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, पुलिस ने थाना क्षेत्र से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल मौर्या में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दलाल विशाल सिन्हा के साथ दो महिला रीना देवी और जे मंडल के नाम शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, होटल मौर्या में सेक्स रैकेट का खेल कई दिनों से चल रहा था. स्थानीय लोगों के द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दलाल और दोनों महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों क फोटो भेजकर ग्राहकों को होटल में बुलाने का काम करते थे. गिरफ्तार महिलाओं में से एक पश्चिम बंगाल और एक बिहार की रहने वाली है. बता दें, मामले में पुलिस ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित मौर्या होटल में छापेमारी की. जिसमें दो महिला और दलाल विशाल सिन्हा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवती और युवक से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया है कि दलाल विशाल सिन्हा ग्राहक को WhatsApp में फोटो भेजकर ऑडर लिया करता है. इसके अलावे जब लड़कियां होटल पहुंचती थी तब वहर ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट लेने का काम करता था. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस बिहार और पश्चिम बंगाल में टीम भेजकर जांच करेगी. इसके साथ ही होटल के मालिक पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस जुटी है. पुलिस होटल प्रबंधन के संलिप्तता को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि पुलिस के डर से इस वक्त वह फरार चल रहा है.