न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बिहार में गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालुओं से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई. यहा हादसा बाढ़ जिले के प्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट का है बताया जा रहा है कि नदी में नाव पलटने के बाद 13 लोग किसा तरह तैरकर बाहर निकले. घटना के वक्त नाव में कुल 17 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोग लापता हो गए है. लापता सभी चार लोगों के बचाव कार्य के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी खोज की जा रही है.
घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर प्रशासन की टीम पहुंची है और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश में जुटी है. उम्मीद जताई जा रही है लापता लोगों को जल्द ही खोज लिया जाएगा. हालांकि अबतक कुछ भी पता नहीं चल सका है. वहीं इस मामले में प्रशासन की तरफ से अबतक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स से मुताबिक, गंगा दशहरा के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु नाव में सवार होकर गंगा स्नान के लिए पहुंचे. इसी बीच नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची है.