झारखंडPosted at: मार्च 22, 2025 रांची के डोरंडा फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, पांच आरोपी पुलिस के हिरासत में
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के डोरंडा में फायरिंग मामले में पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है. इस मामले में अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस फायरिंग की घटना में कुल चार लोगों कोगोली लगी थी. उन सभी का इलाज रिम्स में चल रहा है. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि शुक्रवार 21 मार्च को मारपीट की के बाद अपराधी अली के गुर्गों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि बिरसा मुंडा जेल में बंद अपराधी अली जेल से मोबाइल के जरिए धमकी दे रहा है.