Friday, May 23 2025 | Time 08:14 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ हो सकती हैं बारिश, येलो अलर्ट जारी
झारखंड


घाटशिला में PM मोदी की हुंकार, कहा- झारखंड का नाम सुनते ही दिखने लगता है 'नोटों का ढेर और पहाड़'

घाटशिला में PM मोदी की हुंकार, कहा- झारखंड का नाम सुनते ही दिखने लगता है 'नोटों का ढेर और पहाड़'
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे. जहां वे घाटशिला में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुए. चुनावी सभा में पीएम ने एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. मौके पर कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो समेत कई नेता शामिल हुए हैं. 

 

जनसभा को पीएम मोदी ने किया संबोधित


यह केवल शहर मात्र नहीं है हमारा जमशेदपुर विभिन्न विविधताओं से भरा मिनी हिन्दुस्तान है. इसलिए जमशेदुपर का आशीर्वाद मिलना ऐसे लगता है जैसे देश आशीर्वाद दे रहा है. सभा में मौजूद लोगों की भीड़ देखकर पीएम ने कहा कि जमशेदपुर में 4 जून को क्या परिणाम आने वाला है. इसकी समझ जनसभा में मौजूद जनसैलाब को देखकर आ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाना, मजबूत बनाना, वर्तमान और आने वीली पीढ़ियों का उज्जवल भविष्य निश्चित करने का है. 

 


 

इंडी गठबंधन वाले आपसे झूठ बोलते है - पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था पर बात होनी चाहिए या नहीं? चुनाव में उद्योगों, लघु उद्योगों की बात होनी चाहिए या नहीं? चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होनी चाहिए की नहीं? चुनाव में वनउपज और कृषिउपज की बात होनी चाहिए या नहीं? चुनाव में युवाओं के लिए बनते नए अवसरों की बात होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? लेकिन कांग्रेस वालों को इन सबसे कोई मतलब ही नहीं है उन्हें विकास का क ख ग घ भी नहीं मालूम है. इनका तरीका सिर्फ झूठ बोलने और बार-बार झूठ बोलने का है. और इनके मुद्दे में गरीब की संपत्ति का एक्सरे करना है. वे उसे छिनेंगे, एसटी/एससी का आरक्षण छिनेंगे. क्या ये इससे ज्यादा आगे नहीं सोच सकते है. पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले आपसे झूठ बोलते है. इनकी सच्चाई पूरा देश जान गया है इसलिए पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है फिर एक बार....

 

झारखंड का नाम सुनते ही दिखता हैं नोटों का पहाड़- पीएम

झारखंड जैसा राज्य खनिज संपदा में इतना अमीर है जिसे आप कल्पना तक नहीं कर सकते है लेकिन फिर भी यहां इतनी गरीबी क्यों है. दुर्भाग्या देखिए..झारखंड का नाम सुनते ही आपके सामने एक ही दृश्य सामने आता है नोटों का ढेर और नोटों का पहाड़. कांग्रेस और जेएमएम वालों ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी जैसी पार्टियों ने झारखंड को हर मोड़ पर सिर्फ लूटने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. अनगिनत घोटाले कर कांग्रेस ने लूट के रिकॉर्ड बनाए है. 




देश में कल यानी कि 20 मई को पांचवें चरण, जबकि झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग होगी. पांचवें चरण के लिए होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार थम गए हैं. इसके साथ ही अब अगली चरण के चुनावों के लिए प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. 






 

तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम

इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी जमशेदपुर के घाटशिला में राज्य में होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे जमशेदपुर लोकसभा सीट से एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी झारखंड में चुनाव के पहले और दूसरे चरण में चुनाव प्रचार करने के लिए झारखंड पहुंचे थे. अब वे चुनाव के तीसरे चरण के लिए जनसभा को संबोधित करने झारखंड की धरती पर आ रहे हैं. 
अधिक खबरें
बारूडीह गांव में तीन दिवसीय अखंड कीर्तन, डॉ. राजाराम महतो ने किया श्रीकृष्ण पूजन
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 10:44 PM

राहे प्रखंड के बारूडीह गांव में तीन दिवसीय भव्य अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. इसमें पांच परगना क्षेत्र के कीर्तन मंडलियां शामिल हुई हैं, जो निरंतर राधा-कृष्ण के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं.

IAS विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ी, होटवार से लाया गया RIMS, पेइंग वार्ड में भर्ती
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 6:23 AM

शराब घोटाले के आरोपी IAS विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल से रिम्स लाया गया है. उन्हें RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ऋषि गुरिया के देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. विनय चौबे पेनक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं. उनका इलाज पहले से दिल्ली के चिकित्सक से चल रहा है.

विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय कल्याण के लक्ष्य को साकार करने में मुझे अपने राष्ट्र पर गर्व: संजय सेठ
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 7:36 PM

कुआलालंपुर (मलेशिया) में आज भारतवंशियों के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संवाद किया. अपने देश से इतनी दूर भारतवंशियों से मिलकर जो आत्मिक अनुभूति होती है, उसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. इस क्रम में इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में नया भारत हर क्षेत्र में तेजी से कदम आगे बढ़ा रहा है. यह खुशी है कि दुनिया भर के भारतवंशी भारत को पूर्ण समर्थन कर रहे हैं. यह भारतवंशियों की विशेषता है कि वह जिस देश में रहते हैं, उस देश के लिए कर्तव्यों का निर्वहन समर्पित हो कर करते हैं. अभी भारत विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है.

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त, कुल 10 प्रस्ताव पारित
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 5:23 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो गई है. कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

रांची आदिवासी छात्रावास में CM हेमंत सोरेन ने किया भूमि पूजन, 26 करोड़ की राशि से बन कर तैयार होगा बहुमंजिली इमारत
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 3:10 AM

रांची आदिवासी छात्रावास में 520 शैय्या का बहुमंजिली इमारत का भूमि पूजन होना है. आदिवासी छात्रावास 26 करोड़ की राशि से बन कर तैयार होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री चमरा लिंडा आदिवासी छात्रावास पहुंचे. CM हेमंत सोरेन भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि, राज्य के अनुसूचित जनजाति छात्रों को हेमंत सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. आदिवासी कॉलेज छात्रावास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री और मंत्री चमरा लिंडा का झारखंडी परंपरा और संस्कृति के साथ स्वागत किया गया. राज्यसभा सांसद महुआ मांझी भी आदिवासी छात्रावास पहुंची हैं.