Saturday, May 24 2025 | Time 00:44 Hrs(IST)
झारखंड


बारूडीह गांव में तीन दिवसीय अखंड कीर्तन, डॉ. राजाराम महतो ने किया श्रीकृष्ण पूजन

बारूडीह गांव में तीन दिवसीय अखंड कीर्तन, डॉ. राजाराम महतो ने किया श्रीकृष्ण पूजन

अमित दत्ता/न्यूज11 भारत


बुंडू/डेस्कः राहे प्रखंड के बारूडीह गांव में तीन दिवसीय भव्य अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. इसमें पांच परगना क्षेत्र के कीर्तन मंडलियां शामिल हुई हैं, जो निरंतर राधा-कृष्ण के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं.

 

इस पावन अवसर के अंतिम दिन पर कुरमाली भाषा और संस्कृति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डॉ. राजाराम महतो, जो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पुस्तकालय सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं, अपने पैतृक गांव बारूडीह पहुंचे. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन कर पूजा-अर्चना की और कीर्तन मंडलियों के साथ झाल बजाते हुए भक्ति रस में सराबोर हो गए.

 

डॉ. महतो की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कराधा-कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हुए कीर्तन का आनंद लिया. यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक भावना का प्रतीक बना, बल्कि स्थानीय भाषा, संस्कृति और परंपरा को भी जीवंत रूप से प्रस्तुत करने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा.

 

इस विशेष मौके पर सिदाम महतो, गणेश राम महतो, कुलदीप महतो, कपिल महतो, प्रभात महतो,विशंबर महतो, जितेंद्र महतो, लम्बोदर महतो, मृत्युंजय महतो, त्रिभुवन महतो, राकेश महतो , सुरेश महतो, बसंत महतो, धीरेन महतो, ऋषिकेश महतो, विद्याधर महतो, दिनेश महतो, परेश महतो के अलावा ग्रामीण वासियों का अभूतपूर्व योगदान रहा.
अधिक खबरें
अमेरिका में बिजाना के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 10:24 PM

झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो अमेरिका के न्यू जर्सी में बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (बिजाना) के स्वर्ण जयंती समारोह एवं ग्लोबल कॉनक्लेव 2025 में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रवासी भारतीयों की संस्था ’बिजाना’ का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह कल से आरंभ हो रहा है, जिसमें बिहार-झारखंड की संस्कृति की खुशबू बिखरेगी. समारोह में भारत और विश्व भर से नामी-गिरामी हस्तियां भाग ले रही हैं.

नाली निर्माण में भारी अनियमिता, घटिया सामग्री का उपयोग – कॉलेज मोड़ पर राहगीरों को हो रही परेशानी
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:40 AM

बुंडू प्रखंड के ताऊ पंचायत अंतर्गत कॉलेज मोड़ के समीप 15वें वित्त आयोग योजना के तहत बन रही नाली में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. पिछले पांच महीनों से निर्माणाधीन इस नाली का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, संवेदक कालीपद महतो द्वारा नाली में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया है. कहीं पत्थर को बिना घोल के जोड़ दिया गया है, तो कहीं प्लास्टर अधूरा छोड़ दिया गया है. परिणामस्वरूप, कुछ ही दिनों में नाली में दरारें पड़ने लगी हैं.

जातिगत जनगणना से देश के आदिवासी समाज पर पड़ने वाले प्रभाव, चुनौती और समाधान विषय पर दिल्ली में कार्यशाला
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:27 PM

झारखंड में समय के साथ दूसरे प्रदेश से आ कर बसने वालों की आबादी बढ़ी है. वहीं आदिवासी समाज की जनसंख्या या तो घटी है या स्थिर है . ऐसे में अगर पांचवीं अनुसूची राज्यों में जनसंख्या को परिसीमन का आधार बनाया जाएगा, तो आरक्षित सीटों की संख्या में कमी आएगी. ये निर्णय आदिवासी समाज की सुरक्षा और संरक्षण को धूमिल करने वाला होगा. ये बात दिल्ली में देश भर के कांग्रेस प्रवक्ताओं की कार्यशाला को संबोधित करते हुए झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही है.

जानबूझकर राज्य में संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाकर रखी है हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:17 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की ऐसी सारी संवैधानिक संस्थाएं जो राज्य सरकार के काम काज ,गड़बड़ियों,भ्रष्टाचार पर नजर रखती है, जनता की शिकायत पर सुनवाई और कार्रवाई करती है को राज्य सरकार ने पंगु बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोकायुक्त,महिला आयोग,सूचना आयोग,उपभोक्ता फोरम जैसी महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्थाओं में वर्षों से अध्यक्ष/ सदस्य के पद खाली हैं. कहीं अध्यक्ष हैं तो सदस्य नहीं,कही न अध्यक्ष हैं न सदस्य .संस्थान सिर्फ नाममात्र का रह गया है.

RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी, इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:07 PM

RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मेडिकल टीम में डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया, डॉ अजीत डुंगडुंग (मेडिसिन विभाग), डॉ प्रज्ञा पंत (नेफ्रोलॉजी विभाग) और डॉ मृणाल कुंज (कार्डियोलॉजी विभाग) शामिल हैं. किडनी से संबंधित समस्या की जांच नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रज्ञा पंत द्वारा की गई. टीम ने पहले से चल रही दवाओं के सेवन को जारी रखने की सलाह दी है. वहीं, विनय चौबे की स्वास्थ्य स्थिति पर मेडिकल टीम द्वारा निगरानी जारी है.