न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बिच तनाव के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री का वडोदरा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इस स्वागत की खासियत यह होगी कि इसमें ज्यादातर महिलाएं होगी, जो प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी.
जबकि, वडोदरा एयरपोर्ट से निकलकर सिर्फ 1 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री का रोड शो होगा. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दाहोद के लिए निकल जाएंगे.
9000 हॉर्सपावर का बड़ा तोहफा
मोदी मेक इन इंडिया के तहत देश को पहला 9000 हॉर्सपावर के रेल इंजन का बड़ा तोहफा जनता को समर्पित करेंगे. साथ ही 2,287 करोड़ रूपये की रेलवे योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें आनंद-गोधरा, राजकोट-हदमतिया और मेहसाणा-पालनपुर रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, साबरमती-बोटाड रेलवे लाइन के 107 किलोमीटर विद्युतीकरण और कलोल-कडी-कटोसन रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन शामिल होगा.
वंदे भारत ट्रेन का तोहफा
रेलवे से जुडी कार्यों का कुल मूल्य 23,692 करोड़ रूपये हो जाएगा. एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात को मिलेगी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी गुजरात आ रहे है और वो गुजरात के वडोदरा में दो दिन बिताएंगे. साथ ही 53,414 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात गुजरात की जनता को देंगे. दो दिन में प्रधानमंत्री 33 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दाहोद, गांधीनगर और भुज में 53,414 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
181 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 181 करोड़ रुपये की लागत वाली चार जूठ सुधरना पानी पूर्वा योजना का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका लक्ष्य दाहोद और महिसागर के निवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हैं. इन योजनाओं का लाभ 193 गांवों और एक कस्बे को मिलेगा, जिसमें 4.62 लाख की आबादी को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 100 लीटर की दर से शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. इससे 39 गांवों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा.