न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 28 मई को चौथी बार दुमका पहुंचेंगे और भाजपा के विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम दुमका एयरपोर्ट में आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर SPG के अधिकारियों ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान एयरपोर्ट में बन रहे आम लोगों के प्रवेश के लिए द्वार, वीआईपी एंट्री समेत अन्य चीजों जो लेकर जरूरी निर्देश दिए गए. वहीं कार्यक्रम स्थल में जमीन को समतल करने, घास कटवाने के लिए जेसीबी आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बसमत्ता मंडल अध्यक्ष नरेश चंद्र मंडल व मसलिया मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की भी बैठक की गई है. बैठक में दुमका एयरपोर्ट में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी है. प्रभारी दिनेश दत्ता ने बताया कि पूर्वी मंडल से करीब डेढ़ हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने की अपील की. बता दें कि पीएम मोदी की जनसभा पहले दुमका के जामा के मधुबन में, फिर राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा में होनी थी. पर बाद में तय हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम दुमका में ही होगा.