देश-विदेशPosted at: मई 19, 2024 मस्जिद में युवती की रेप के बाद हत्या, पहचान मिटाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचला

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ताजमहल के पुर्वी गेट के पास मस्जिद परिसर में एक युवती की हत्या की खबर सामने आई है. दोपहर को तीन बजे के लगभग नमाजी मस्जिद पहुंचे तो वहां उसने एक अर्धनग्न अवस्था में युवती को देखा. सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई. आशंका जताई जा रही है कि युवती का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती के चेहरे पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है ताकि उसके चेहरे पहचान में न आ सके. पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि आरोपी चिर- परिचित ही रहे होंगे वे ही बहला फुसला कर युवती को यहां लेकर आए होंगे. सीटी डीसीपी ने कहा है कि युवती की उम्र 25 से 26 साल की लग रही है. सफेद सलवार औऱ चेकदार कमीज पहने हुए है. उसकी शिनाख्त के बारे में पता की जा रही है. फिलहाल अभी तक ऐसा कोई पहचान नहीं हो पाई है. आरोपी के तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.खबरों से पता चला है युवती के पास से कोई ऐसा दस्तावेज भी नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके. वहीं ताजमहल के पास से युवती की हत्या से सनसनी फैल गई है.