Wednesday, Jul 2 2025 | Time 11:51 Hrs(IST)
  • प्रेमजाल में फंसाकर 1 20 लाख में बेची गई नाबालिग, समस्तीपुर पुलिस ने पंजाब से कराई बरामदगी, दो आरोपी गिरफ्तार
  • बरवाडीह के छेंचा में गिरे और झुके बिजली पोल, बड़ी दुर्घटना की आशंका — मोहर्रम के बीच बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं , मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान जमीन पर लोगों के साथ बैठे मधुबनी के डीएम
  • "युवाओं के कंधों पर विकसित भारत का सपना": देवेश तिवारी ने पलामू में केंद्र की योजनाओं पर दिया जोर
  • गढ़वा में लगातार जंगली हाथियों का उत्पात जारी, तीन दिनों के अंदर तीन मौत, घर तोड़ कुचलकर कर तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
  • रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण का काउंट डाउन शुरू, लम्बी ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
  • रांची के 43 प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों की एंट्री पर रोक! आरटीई उल्लंघन पर DC ने कसी नकेल
  • गर्भवती बहू के साथ गैंगरेप: ओझा के तंत्र-मंत्र के पीछे छिपा दरिंदगी का खेल
  • 5 स्टार होटल में छात्र से दरिंदगी! देश के टॉप स्कूल की टीचर गिरफ्तार
  • रांची के धुर्वा थाने में एएसआई और थाने के ही मुंशी के साथ विवाद और मारपीट मामला, दोनों पुलिसकर्मी को किया गया लाइन क्लोज
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से खराब मौसम में सतर्क और सावधानी की अपील
झारखंड


PM Modi Jharkhand Visit LIVE: चाईबासा में पीएम मोदी की सभा, JMM-कांग्रेस-RJD पर जमकर साधा निशाना

PM Modi Jharkhand Visit LIVE: चाईबासा में पीएम मोदी की सभा, JMM-कांग्रेस-RJD पर जमकर साधा निशाना
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए एनडीए पूरी निष्ठा और सेवाभाव से समर्पित है. चाईबासा में जनता-जनार्दन का स्नेह, जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है. JMM सरकार के रोड़े अटकाने के बावजूद हम ईमानदारी से झारखंड की समृद्धि के प्रयासों में जुटे हैं. जब यहां आप लोग डबल इंजन की सरकार बनाएंगे, तो विकास भी डबल तेजी से होने लगेगा. भाजपा झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में है. हमारा संकल्प पत्र रोटी, बेटी और माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.

 

पीएम मोदी ने कहा कि JMM-कांग्रेस-RJD ने झारखंड के युवाओं के साथ भी धोखा ही किया. लेकिन हमारे इन संकल्पों से अब हालात बदलने वाले हैं…किसानों का हित हो या फिर आदिवासी परिवारों की आजीविका, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA सरकार इनसे जुड़ी घोषणाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी. ये मोदी की गारंटी है. कांग्रेस और उसके साथी जिन राज्यों में झूठ बोलकर सत्ता में आए, उन्हें बर्बाद कर दिया है. इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों की घोषणाओं पर कभी भरोसा नहीं करना है.

 

उन्होंने कहा कि JMM-कांग्रेस-RJD ने झारखंड में जो माफिया तंत्र बनाया है, उस पर भाजपा-NDA को दिया आपका हर वोट चोट करेगा. झारखंड में JMM-कांग्रेस-RJD की तुष्टिकरण की राजनीति यहां के हमारे आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा, दोनों के लिए बड़ा खतरा है. 

 



पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सभा को संबोधित कर रहे हैं. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा पहुंचे गए हैं. वह थोड़ी देर में सभा को संबोधित करेंगे. 



झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज (4 नवंबर) झारखंड दौरे पर रहेंगे. 

 

गया होते हुए गढ़वा पहुंचें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा पहुंच गए हैं. वह गढ़वा प्रखंड के चेतना गांव में श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी गढ़वा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी पक्ष में चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा- सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे प्रत्येक बूथ पर जाकर मेहनत करें. पीएम मोदी ने यह नारा दिया है कि "रोटी माटी और बेटी की पुकार, झारखंड में बीजेपी एनडीए की सरकार" और कहा कि जेएमएम की सरकार ने राज्य के विकास में बाधाएं उत्पन्न की हैं. भाजपा सुरक्षा, समृर्द्धि की गारंटी है.

 


रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड मांगे डबल इंजन की सरकार

पीएम ने भोजपुरी में की भाषण की शुरूआत की. 'रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड मांगे डबल इंजन की सरकार' पीएम मोदी ने नारा देते हुए झारखंड को 12 आधुनिक वंदे भारत ट्रेनें दी गई है. 'झारखंड बना लेकिन कुछ लोग उसकी गोद में बैठ गये'. 'यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी तो राज्य का विकास डबल होगा'. 'मैं झारखंड बीजेपी को बहुत बहुत बधाई देता हूं' कि 'झारखंड बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया'. 'ये संकल्प पत्र सभी माताओं, बहनों, बेटियों के लिए समर्पित है'.

 

प्रधानमंत्री ने गोगो दीदी योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'हर महीने माताओं-बहनों को 2100 रूपये मिलेंगे'. हमने उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस दिए. 'अब हमारी बनने वाली सरकार में साल में दो बार मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे'. 'सभी को सिर्फ 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा'.  

 

राज्य की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया. 'बीजेपी की नीयत इतनी नेक है कि उसे कहां से लेकर आओगे'. 'इस चुनाव में वर्तमान सरकार की विदाई पक्की है'. 'जेएमएम-कांग्रेस वालों ने गरीबों को घर के नाम पर भी धोखा दिया'. 'हमने 16 लाख गरीबों के घर बनाये'. 'SC, ST, OBC परिवारों को घर दिये गये'. 'सभी अच्छे काम मेरे नसीब में ही लिखे हुए हैं'. 'अबुआ आवास योजना के नाम पर विश्वासघात किया गया हैं'. 'हमने सरकार बनते ही 21 लाख आवास बनाने का संकल्प लिया है'. 'झारखंड के हर परिवार के पास पक्का घर हो, ये बीजेपी की गारंटी है'. 

 


झारखंड में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं 

झारखंड में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. 'प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है'. बीते 5 वर्षों में झारखंड के युवाओं के साथ क्या-क्या हुआ..? बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया गया था. वादा तोड़ना इनका काम है. भर्तियों में धांधली करना इनकी नीयत है. बीजेपी सरकार बनते के बाद 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जायेगा. 

 

अभी हरियाणा में हमारी सरकार बनी है. हमने वहां चुनाव में युवाओं के लिए कई घोषणाओं की थी. सभी योजनाओं पर हमारी सरकार बनते ही काम शुरू हो चुका है. पेपर लीक करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. केन्द्र सरकार ऐसे लोगों के लिए कड़ा कानून बना चुकी है. कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण मिल रहा है. बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप पर पीएम पैकेज के तहत 5000 मिलेंगे. किसानों का हित, किसानों की आय बढ़ाना ही बीजेपी की प्राथमिकता है. किसानों के फसल की खरीद 3100 रूपये करने का फैसला लिया है. पशुपालकों के लिए भी कई लाभकारी योजनायें घोषित की गयी है. हर आदिवासी ब्लॉक में केंदू पत्ता, महुआ और मशरूम उत्पाद की प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ेगी. 

 


कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी घोर परिवारवादी हैं

झारखंड में पेपर लीक एक उद्योग बन गया है. कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी घोर परिवारवादी हैं. ये चाहते हैं कि सत्ता की चाभी हमेशा इनके पास रहे. ये किसी को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं. इन्होंने चंपाई सोरेन के साथ क्या किया ये सबने देखा. इन्होंने एक आदिवासी को अपमानित किया. ऐसे स्वार्थी लोगों को सबक सिखाना है. आप सभी मेरा परिवार हैं. क्या मैं आपके लिए जीता हूं या नहीं.. क्या मैं दिन-रात आपके लिए सोचता हूं या नहीं.. देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार है. भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है. कांग्रेस सांसदों के घर से नोटों का पहाड़ निकलता है. मशीनें भी नोट गिनते-गिनते थक जाती हैं’. ये पैसा झारखंड की बेटियों, गरीबों, आदिवासियों का था. 

 


‘गढ़वा में पानी की बहुत किल्लत है. पानी की किल्लत खत्म होगी तो बड़ी समस्या खत्म होगी. विकास होगा तो लोगों का पलायन यहां से रूक जायेगा. बालू तस्करी यहां बहुत बड़ा उद्योग बन चुका है. झारखंड की सरकार माफिया की गुलाम बन गयी है. यहां की जनता पलायन को मजबूर हैं. पलायन के बीच यहां की सरकार पैसों की लूट में व्यस्त है. जब पर्व त्यौहारों में पत्थरबाजी होने लगे तो समझिये स्थिति कितनी खराब है. जब बेटियों के नाम पर छलकपट हो तो समझिये स्थिति कितनी खराब है. अब तो ऐसा लगता है कि सरकारी तंत्र में भी घुसपैठ हो चुकी है. ये आपकी रोटी, बेटी और माटी को छीन रहे हैं.






कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी घोर परिवारवादी हैं

झारखंड में पेपर लीक एक उद्योग बन गया है. कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी घोर परिवारवादी हैं. ये चाहते हैं कि सत्ता की चाभी हमेशा इनके पास रहे. ये किसी को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं. इन्होंने चंपाई सोरेन के साथ क्या किया ये सबने देखा. इन्होंने एक आदिवासी को अपमानित किया. ऐसे स्वार्थी लोगों को सबक सिखाना है. आप सभी मेरा परिवार हैं. क्या मैं आपके लिए जीता हूं या नहीं.. क्या मैं दिन-रात आपके लिए सोचता हूं या नहीं.. देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार है. भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है. कांग्रेस सांसदों के घर से नोटों का पहाड़ निकलता है. मशीनें भी नोट गिनते-गिनते थक जाती हैं’. ये पैसा झारखंड की बेटियों, गरीबों, आदिवासियों का था. 

‘गढ़वा में पानी की बहुत किल्लत है. पानी की किल्लत खत्म होगी तो बड़ी समस्या खत्म होगी. विकास होगा तो लोगों का पलायन यहां से रूक जायेगा. बालू तस्करी यहां बहुत बड़ा उद्योग बन चुका है. झारखंड की सरकार माफिया की गुलाम बन गयी है. यहां की जनता पलायन को मजबूर हैं. पलायन के बीच यहां की सरकार पैसों की लूट में व्यस्त है. जब पर्व त्यौहारों में पत्थरबाजी होने लगे तो समझिये स्थिति कितनी खराब है. जब बेटियों के नाम पर छलकपट हो तो समझिये स्थिति कितनी खराब है. अब तो ऐसा लगता है कि सरकारी तंत्र में भी घुसपैठ हो चुकी है. ये आपकी रोटी, बेटी और माटी को छीन रहे हैं.

 

‘इस घुसपैठिया गठबंधन को उखाड़ फेंकना है

अगर घुसपैठ का यही सिलसिला जारी रहा है. आदिवासियों का अस्तित्व ही मिट जायेगा. इस घुसपैठिया गठबंधन को उखाड़ फेंकना है. यहां विकास तभी संभव है जब राज्य सरकार केन्द्र की योजनाओं को ठीक से लागू करे. यहां एनडीए सरकार बनते ही विकास की सभी योजनाओं पर तेजी से काम होता. हम आदिवासी क्षेत्र का तेजी से विकास कर रहे हैं. हम आदिवासी विरासत को भी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उत्सव मनेगा. पूरा देश जनजातीय गौरव उत्सव मनायेगा. हमें मिलकर झारखंड को ऊंचाई पर ले जाना है. मैं यहां आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. इस चुनाव में बीजेपी, आजसू, जेडीयू, एलजेपी प्रत्याशी को जीत दिलायें. पीएम मोदी का संबोधन समाप्त हो चुका है. वे थोड़ी ही देर में चाईबासा के लोगों को संबोधित करेंगे.


 


गढ़वा के बाद चाईबासा में मोदी की सभा

पीएम मोदी का एक कार्यक्रम अभी समाप्त हुआ है और अब वे थोड़ी देर में चाईबासा के लोगों को संबोधित करेंगे.


 

 


 



 

झारखंड की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय का शंखनाद कर दिया है। लोकतंत्र के उत्सव में जोश और उत्साह से भरे इसी माहौल के बीच आज सुबह करीब 11:30 बजे गढ़वा में और दोपहर बाद लगभग 3 बजे चाईबासा में अपने प्रियजनों से संवाद का सौभाग्य मिलेगा।


पीएम मोदी 10 नवंबर को एक बार फिर आएंगे झारखंड

पीएम नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को एक बार फिर झारखंड आएंगे. चंदनकियारी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी. 10 नवंबर को पीएम मोदी का दो स्थानों पर कार्यक्रम हैं.  

 

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

पीएम मोदी दिन में करीब 11 बजे बिहार के गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और गढ़वा में एक रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे. पीएम मोदी गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सुबह 11.20 बजे गढ़वा पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल के बगल में बनाये गये हेलीपैड पर पीएम का हैलीकॉप्टर उतरेगा. पीएम 11.30 बजे से 12.15 तक चेतना स्थित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.25 बजे वह गढ़वा से वापस गया लौट जाएंगे. गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे और वहां से वह चाईबासा जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2.30 बजे उनका एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वहां भवनाथपुर के बीजेपी उम्मीदवार भानु प्रताप शाही के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी की सतर्कता बनी हुई है. मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं और निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है. कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही, एनएसजी की टीम भी गढ़वा में पहुंच चुकी है. इस प्रकार, सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर 8 फीट का ऊंचा मंच का बनाया गया है. यह 58 गुणा 56 फीट का है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए चेतना मैदान में एक भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, लोगों के बैठने के लिए तीन पंडाल बनाये गये हैं. 

 

दो चरणों में होंगे मतदान

आपको बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज पीएम मोदी झारखंड आ रहे हैं. 
अधिक खबरें
रांची के धुर्वा थाने में एएसआई और थाने के ही मुंशी के साथ विवाद और मारपीट मामला, दोनों पुलिसकर्मी को किया गया लाइन क्लोज
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:08 AM

राजधानी रांची के धुर्वा थाने में एएसआई और थाने के ही मुंशी के साथ विवाद और मारपीट मामले में दोनों पुलिसकर्मी को लाइन क्लोज किया गया. थाने के अंदर मारपीट और विवाद को लेकर जांच शुरू को गई हैं.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से खराब मौसम में सतर्क और सावधानी की अपील
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 7:30 AM

झारखंड में अच्छा- खासा मॉनसून का असर देखा जा रहा हैं. पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची के कांके में 110.2 मिमी, रामगढ़ में 89 मिमी, सिमडेगा में 93 मिमी, पलामू में 88 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 84.2 मिमी और जमशेदपुर में 55 मिमी बारिश हुई है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी जगहों पर बारिश होगी.

हूल दिवस के दिन आदिवासियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, CM का पुतला फूंका
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:34 PM

साहिबगंज के भोगनाडी में हूल दिवस के दिन आदिवासियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर आदिवासी बचाओ मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी एकत्र हुए. प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध जताया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:25 PM

3 जुलाई को सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के संभावित गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन के मद्देनज़र जिले में विधि व्यवस्था, चाक-चौबंद एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर किये जा रहें आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन सदर प्रखंड के हूर मोड़ मैदान स्थल पर होगा, जहां से बहु प्रतीक्षित एनएच- 75 पर निर्मित बाईपास सड़क का उद्घाटन किया जाना है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

भोगनाडीह की घटना को लेकर भाजपा उतरी सड़क पर, फूंका हेमंत सोरेन का पुतला
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:09 PM

बीते 30 जून, हूल दिवस पर शहीद सिदो–कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों एवं ग्रामवासियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूजा करने से रोकने एवं उनपर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में भाजपा की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज भाजपा, रांची महानगर जिला के द्वारा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में अल्बर्ट एक्का चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इससे पूर्व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में हाथों में पार्टी का झंडा एवं हेमंत सोरेन का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला स्कूल मैदान से जुलूस के रूप ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे एवं भोगनाडीह की घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.