आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस- 2025 के मौके पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में फाइनल फुलड्रेस रिहर्सल किया गया. इस मौके पर उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह और पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया.
फाइनल रिहर्सल में अतिथियों का आगमन, जनरल सैल्यूट,निरीक्षण, झंडोत्तोलन, परेड सलामी, राष्ट्रगान, आदि का रिहर्सल किया गया. उपायुक्त ने फाइनल रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए. फाइनल फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान संत मेरिज हाई स्कूल एवं उर्सूलाइन कॉन्वेंट स्कूल, सामटोली के छात्राओं के द्वारा बैंड की प्रस्तुति की गई. वहीं राष्ट्र गान उर्सूलाइन कॉन्वेंट विद्यालय, सामटोली की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. राष्ट्रगान समय अवधि के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
परेड में पुलिस बल महिला, पुलिस बल पुरुष, महिला, होमगार्ड, सहायक पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इसके बाद उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल की साज-सज्जा, अतिथियों, पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था, मिडिया गैलरी बनाने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, जिला नजारतउप समाहर्ता -सह- सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.