झारखंडPosted at: जून 25, 2025 उत्पाद विभाग बकाया वसूली को लेकर हुआ सख्त, प्लेसमेंट एजेंसियों को एक दिन में शॉर्टफॉल राशि जमा करने का निर्देश
उत्पाद विभाग ने राज्य भर के सभी असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नरों को जारी किया पत्र

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड उत्पाद विभाग ने प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा बकाया शॉर्टफॉल राशि की वसूली को लेकर रफ्तार तेज कर दी है. विभाग ने राज्य भर के सभी असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नरों को पत्र जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे एक कार्यदिवस के भीतर प्लेसमेंट एजेंसियों से बकाया राशि जमा कराएं. गौरतलब है कि पहले यह राशि 20 जुलाई तक जमा कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब विभाग ने आखिरी बार मौका देते हुए तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है. यदि तय समय सीमा में राशि जमा नहीं होती है, तो संबंधित असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित अधिकारियों को कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शॉर्टफॉल मामले में पूरी जिम्मेदारी असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नरों की होगी, जिनकी लापरवाही के कारण करोड़ों रुपये की देनदारी खड़ी हो गई है. फिलहाल, झारखंड में 30 जून से प्लेसमेंट एजेंसियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 1 जुलाई से राज्य की शराब दुकानों का संचालन झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के अधीन होगा. इसके साथ ही राज्य में 15 अगस्त तक नई शराब नीति लागू किए जाने की भी तैयारी अंतिम चरण में है.