झारखंडPosted at: मई 12, 2025 उत्पाद विभाग का करोड़ों दबाकर बैठी हैं प्लेसमेंट एजेंसियां, नोटिस के बाद भी नहीं कर रही बकाये का भुगतान
मंत्री योगेंद्र महतो ने विभागीय सचिव को कार्रवाई का दिया आदेश

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में शराब बिक्री में घपले की खबरें लगातार सामने आती रही है. कभी मामला ओवररेटिंग का, कभी एजेंसी के द्वारा दिए गए बैंक गारंटी में फर्जीवाड़े का. कभी प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए सेल्समैन को सैलरी नहीं देने का मामला सामने आता है. ताजा मामला लगभग 50 करोड़ से भी अधिक की राशि के शार्टफॉल का है. उत्पाद विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि राज्य के लगभग 10 से 12 जिलों में कई एजेंसियों के द्वारा शराब बेचकर सरकार को पैसा नहीं दिया गया. यह मामला 50 करोड रुपए से भी अधिक का है. मैंने इस मामले में तीन कार्य दिवस के अंदर पैसा जमा करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया हैं. इस बीच अगर एजेंसी पैसा नहीं देती है तो उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश भी दिया है.
बता दें कि 10 से 12 जिलों में 4 से 5 ऐसे एजेंसी हैं, जिन्होंने शराब बेचकर करोड़ो रूपए सरकार को नहीं चुकाया. जिलावार अगर आंकड़ा देखेंगे तो इसमें सबसे आगे धनबाद है. सोर्सेस बताते हैं कि धनबाद में लगभग 25 करोड रुपए का एजेंसियों ने बकाया रखा है. जबकि रांची दूसरे स्थान पर है जहां 13 करोड रुपए का बकाया है. वहीं सबसे कम बकाया सिमडेगा जिले का है, जिसकी राशि 8 लाख रुपए है. बहरहाल विभाग की तरफ से जो प्लेसमेंट एजेंसियों को एक्सटेंशन दिया गया था, उस एक्सटेंशन की मियाद भी अब खत्म होने के कगार पर है. और बकाया राशि अभी तक सरकारी खजाने में जमा नहीं हो पाया है. लिहाजा विभाग के हाथ पांव फूले हुए है.