Monday, May 5 2025 | Time 00:30 Hrs(IST)
झारखंड


Picnic Spots in Ranchi: इस बार New Year पर राजधानी रांची के इन खूबसूरत जगहों को अपने लिस्ट में करें शामिल जो आपकी यात्रा को बना दे खास

रांची के टॉप पिकनिक स्पॉट्स
Picnic Spots in Ranchi: इस बार New Year पर राजधानी रांची के इन खूबसूरत जगहों को अपने लिस्ट में करें शामिल जो आपकी यात्रा को बना दे खास

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड प्रकृति की गोदी में बसा एक ऐसा राज्य है, जहां के खूबसूरत दृश्य और ठंडी हवाएं आपके दिल को सुकून देती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी छुट्टियां या वीकेंड किसी शांतिपूर्ण और प्राकृतिक स्थल पर बिताने का विचार कर रहे है तो झारखंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. 

 

ठंड का मौसम आते ही लोगों का घुमने का मन करने लगता हैं. ऐसे में जब बात न्यू ईयर के समय पिकनिक की हो तो हर कोई पिकनिक पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं. आइए लेकर चलते है झारखंड के राजधानी रांची के कुछ ऐसे खूबसूरत जगहों पर जिसे देख आपका मन मचलने लगेगा.

 

जोन्हा फॉल

 


रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित जोन्हा फॉल, जिसे गौतमधारा फॉल भी कहा जाता है, एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट हैं. ऊंचाई से गिरता पानी और आसपास का खूबसूरत दृश्य इसे विशेष बनाता हैं. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आनंदपूर्ण समय बिता सकते हैं.

 

कांके डैम

 


कांके डैम झारखंड के रांची जिले में एक लोकप्रिय स्थल हैं. यह बांध कांके नदी पर स्थित है और खूबसूरत पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ हैं. यह बांध लोगों को एक शांतिपूर्ण और सुंदर छुट्टी प्रदान करता हैं.

 

हुंडरू डैम

 


हुंडरू डैम रांची-पुरलिया मार्ग पर स्थित झारखंड का सबसे प्रसिद्ध डैम हैं. यहां से गिरते पानी का शानदार दृश्य और नीचे स्थित पूल, जिसे स्नान और पिकनिक स्थल के रूप में उपयोग किया जाता है, पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

 

पतरातू घाटी

 


पतरातू घाटी एक खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र है, जो घने जंगलों, घुमावदार रास्तों और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ हैं. यह स्थान सप्ताहांत की छुट्टियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप अपनों के साथ आराम कर सकते है और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

 

दशम फॉल

 


रांची के दशम फॉल में 10 जलधाराएं गिरती है, जो कांची नदी पर स्थित हैं. मानसून के समय यह जलप्रपात और भी आकर्षक नजर आता हैं. यह स्थल पिकनिक के लिए एक आदर्श स्थान है, जहां आप प्रकृति के नज़ारों का पूरा आनंद ले सकते हैं.

 

रॉक गार्डन

 


रांची में स्थित रॉक गार्डन न केवल एक सुंदर बगीचा है बल्कि यह जगह कई सैलानियों के लिए शांति और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक हैं. यहां की खूबसूरत संरचनाओं और वातावरण का अनुभव हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता हैं.

 

टैगोर हिल

 


रांची के टैगोर हिल से शहर का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता हैं. यह पहाड़ी स्थल साहसिक प्रेमियों और पर्वतारोहियों के लिए एक शानदार जगह हैं. यहां के दृश्य और वातावरण इस स्थान को खास बनाते हैं.

 

सूर्य मंदिर

 


रांची से 40 किमी दूर स्थित सूर्य मंदिर, अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं. भगवान सूर्य के विशाल रथ के रूप में बना यह मंदिर एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता हैं.

 

धुर्वा डैम

 


धुर्वा डैम रांची के फिरायालाल चौक से मात्र 15 किमी दूर स्थित हैं. यह डैम पर्यटकों को शांति और सुकून का अनुभव देता है और यहां का ठंडा वातावरण बहुत ही रूमानी होता हैं.

 

पंचघाघ फॉल 

 


रांची से 50 किमी दूर स्थित पंचघाघ फॉल, एक अद्भुत जलप्रपात है, जहां पांच झरने एक साथ गिरते हैं. यह स्थल पिकनिक और घूमने के लिए आदर्श जगह हैं.

 

गेतलसूद डैम ओरमांझी

 


गेतलसूद डैम ओरमांझी रांची में स्थित एक खूबसूरत डैम है जहां जो रांची से करीब 35 और रामगढ़ से 30 किलोमीटर की दूरी पर हैं. यहां से रांची के लोगों की पानी की जरूरतें भी पूरी होती हैं. यह रांची और रामगढ़ के लोगों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.

 

जगन्नाथ मंदिर

 


जगन्नाथ मंदिर रांची में स्थित एक मंदिर है, जो भगवान जगन्नाथ को समर्पित मंदिर हैं. यहां जाने से मन को शांति मिलती हैं.

 

झारखंड के राजधानी रांची ये पिकनिक स्पॉट्स न सिर्फ आपको प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों से रूबरू कराएंगे बल्कि आपको एक शानदार अनुभव भी देंगे. चाहे आप शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिताना चाहते हों या फिर एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हों, झारखंड में सब कुछ है तो अब देर किस बात की इस न्यू ईयर में झारखंड की इन खूबसूरत जगहों पर जरुर जाएं.

 


 



 

अधिक खबरें
संविधान बचाओ अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक, बरवाडीह से उठा जनजागरण का संकल्प
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 8:45 PM

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा "संविधान बचाओ अभियान" के तहत रविवार को बेतला नेशनल पार्क के म्यूजियम हॉल में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को “जिला संगठन सृजन मंथन” का रूप दिया गया. बैठक की अध्यक्षता मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

छत्तरपुर में HDFC बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया, आसपास के क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 7:51 PM

आज छत्तरपुर में HDFC बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ. इस नए बैंक शाखा के खुलने से छत्तरपुर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को अब बेहतर और सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी.

धुर्वा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने एक युवक को रौंदा, मौके पर हुए मौत
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 7:38 PM

धुर्वा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने एक युवक को रौंदा, जिसे उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना घटना पारस अस्पताल के नजदीक जगन्नाथपुर मंदिर पानी टंकी के पास की हा. घटनके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है.

Weather Update: राज्य के कई जिलों मं हो सकती है मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 6:38 PM

मौसम विभाग ने चतरा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रांची जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कियाहै. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक चतरा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रांची जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 50-60 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

आदिवासी समाज वीरता और सामूहिकता का प्रतीक: शिल्पी नेहा तिर्की
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 5:49 PM

कैथोलिक आदिवासी पंचायत समिति के द्वारा संत जोसेफ स्कूल परिसर जमशेदपुर में सरहुल मिलन समारोह में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई . पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ सरहुल मिलन समारोह का आगाज हुआ. इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि नई पीढ़ी को आदिवासी समाज की संस्कृति और परम्परा से अवगत होना जरूरी है. ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए. आदिवासी सभ्यता की पहचान आज विश्व भर में स्थापित है. ये बात और है कि आदिवासी समाज के इतिहास से संबंधित कोई दस्तावजे नहीं है. जान बूझकर इस इतिहास में मिलावट किया जा रहा है . आज कुछ लोग आदिवासी समाज को वनवासी बता कर मूल पहचान को धूमिल करने की कोशिश कर रहे है .