न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड प्रकृति की गोदी में बसा एक ऐसा राज्य है, जहां के खूबसूरत दृश्य और ठंडी हवाएं आपके दिल को सुकून देती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी छुट्टियां या वीकेंड किसी शांतिपूर्ण और प्राकृतिक स्थल पर बिताने का विचार कर रहे है तो झारखंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं.
ठंड का मौसम आते ही लोगों का घुमने का मन करने लगता हैं. ऐसे में जब बात न्यू ईयर के समय पिकनिक की हो तो हर कोई पिकनिक पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं. आइए लेकर चलते है झारखंड के राजधानी रांची के कुछ ऐसे खूबसूरत जगहों पर जिसे देख आपका मन मचलने लगेगा.
जोन्हा फॉल
रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित जोन्हा फॉल, जिसे गौतमधारा फॉल भी कहा जाता है, एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट हैं. ऊंचाई से गिरता पानी और आसपास का खूबसूरत दृश्य इसे विशेष बनाता हैं. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आनंदपूर्ण समय बिता सकते हैं.
कांके डैम
कांके डैम झारखंड के रांची जिले में एक लोकप्रिय स्थल हैं. यह बांध कांके नदी पर स्थित है और खूबसूरत पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ हैं. यह बांध लोगों को एक शांतिपूर्ण और सुंदर छुट्टी प्रदान करता हैं.
हुंडरू डैम
हुंडरू डैम रांची-पुरलिया मार्ग पर स्थित झारखंड का सबसे प्रसिद्ध डैम हैं. यहां से गिरते पानी का शानदार दृश्य और नीचे स्थित पूल, जिसे स्नान और पिकनिक स्थल के रूप में उपयोग किया जाता है, पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
पतरातू घाटी
पतरातू घाटी एक खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र है, जो घने जंगलों, घुमावदार रास्तों और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ हैं. यह स्थान सप्ताहांत की छुट्टियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप अपनों के साथ आराम कर सकते है और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.
दशम फॉल
रांची के दशम फॉल में 10 जलधाराएं गिरती है, जो कांची नदी पर स्थित हैं. मानसून के समय यह जलप्रपात और भी आकर्षक नजर आता हैं. यह स्थल पिकनिक के लिए एक आदर्श स्थान है, जहां आप प्रकृति के नज़ारों का पूरा आनंद ले सकते हैं.
रॉक गार्डन
रांची में स्थित रॉक गार्डन न केवल एक सुंदर बगीचा है बल्कि यह जगह कई सैलानियों के लिए शांति और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक हैं. यहां की खूबसूरत संरचनाओं और वातावरण का अनुभव हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता हैं.
टैगोर हिल
रांची के टैगोर हिल से शहर का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता हैं. यह पहाड़ी स्थल साहसिक प्रेमियों और पर्वतारोहियों के लिए एक शानदार जगह हैं. यहां के दृश्य और वातावरण इस स्थान को खास बनाते हैं.
सूर्य मंदिर
रांची से 40 किमी दूर स्थित सूर्य मंदिर, अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं. भगवान सूर्य के विशाल रथ के रूप में बना यह मंदिर एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता हैं.
धुर्वा डैम
धुर्वा डैम रांची के फिरायालाल चौक से मात्र 15 किमी दूर स्थित हैं. यह डैम पर्यटकों को शांति और सुकून का अनुभव देता है और यहां का ठंडा वातावरण बहुत ही रूमानी होता हैं.
पंचघाघ फॉल
रांची से 50 किमी दूर स्थित पंचघाघ फॉल, एक अद्भुत जलप्रपात है, जहां पांच झरने एक साथ गिरते हैं. यह स्थल पिकनिक और घूमने के लिए आदर्श जगह हैं.
गेतलसूद डैम ओरमांझी
गेतलसूद डैम ओरमांझी रांची में स्थित एक खूबसूरत डैम है जहां जो रांची से करीब 35 और रामगढ़ से 30 किलोमीटर की दूरी पर हैं. यहां से रांची के लोगों की पानी की जरूरतें भी पूरी होती हैं. यह रांची और रामगढ़ के लोगों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.
जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर रांची में स्थित एक मंदिर है, जो भगवान जगन्नाथ को समर्पित मंदिर हैं. यहां जाने से मन को शांति मिलती हैं.
झारखंड के राजधानी रांची ये पिकनिक स्पॉट्स न सिर्फ आपको प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों से रूबरू कराएंगे बल्कि आपको एक शानदार अनुभव भी देंगे. चाहे आप शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिताना चाहते हों या फिर एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हों, झारखंड में सब कुछ है तो अब देर किस बात की इस न्यू ईयर में झारखंड की इन खूबसूरत जगहों पर जरुर जाएं.