धनंजय कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
जामा/डेस्क: जामा थाना पुलिस ने रविवार को दुमका-जामताड़ा मार्ग पर सेजाकोडा़ गांव के समीप से प्रतिबंधित मांस लदी पिकअप वाहन को जब्त किया|मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नवयुवकों की टोली ने पीछा कर प्रतिबंधित मांस लदी पिकअप वाहन को पकड़कर जामा थाना पुलिस को सूचना दी| सूचना पाकर जामा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया| वाहन का नंबर बीआर 16 पी 5386 हैं.
पुलिस ने वाहन और चालक को थाना लाकर पुछताछ कर देर शाम गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया| जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित मांस बिहार से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. देर शाम जामा थाना पुलिस ने पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस ने जामा थाना कांड संख्या 40/25 दिनांक 06/07/25 धारा-12(i) झारखण्ड गौवंशीय पशु वध प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 325 / 317(4)/318(4)/3(5) बी0एन0एस0 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त मो0 समी उल्लाह उम्र 40 वर्ष पिता मो हुसैनी कुरैशी सा०-मीर मोहल्ला वार्ड सं0- 18A अहमद रोड़ थाना- बाढ जिला- पटना (बिहार) एवं मो0
आलमगीर उम्र- 35 वर्ष पिता- मो0 अली इमाम सा०- कस्बे आहर (ताजपुर) थाना - ताजपुर जिला- समस्तीपुर(बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया