प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को बरवाडीह के कराटे ऑफिस, गढ़वाटांड़ में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन, लातेहार के जिला अध्यक्ष सेन्सेई मदन लाल ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 13 जुलाई को जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन बरवाडीह में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में लातेहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
बैठक में बताया गया कि इस चैंपियनशिप के सफल खिलाड़ियों को रांची में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर उनके भविष्य को संवारने में मदद करना है. मौके पर सचिव कोमल टोपनो, संयुक्त सचिव रमेश कुमार, उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम में गौतम सिंह, फुलचंद सिंह, राहुल राम और रंजन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. इस अवसर पर सेन्सेई मदन लाल ने कहा, "खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. खेल के क्षेत्र में युवा बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए हम पूरी निष्ठा से प्रयासरत हैं."